बेंगलुरू। कर्नाटक में बीजेपी की रणनीति पूरी तरह फेल नजर दिख रही है. सरकार बनाने से चूकने के बाद बीजेपी ने स्पीकर पद से भी नाम वापस ले लिया है. नाम वापस लेने के बाद कांग्रेस का रास्ता साफ हो गया और स्पीकर पद पर कांग्रेस की झोली में चला गया.
शुक्रवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक विश्वास मत साबित करने के पहले विधानसभा के स्पीकर के लिए हुए चुनाव को कांग्रेस ने जीत लिया है. बीजेपी के स्पीकर के पद के लिए एस सुरेश कुमार ने अपना नाम वापस ले लिया है. ऐसे में कांग्रेस ने पूर्व स्पीकर के आर रमेश कुमार को स्पीकर नियुक्त किया है.
आज शुक्रवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को विधानसभा में बहुमत साबित करना है. मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा है कि विश्वास मत हासिल करने में उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी. इसके लिए वे तैयार हैं और जल्द ही बहुमत साबित कर देंगे.
इसे भी पढ़ें-कर्नाटक से लौटकर कैराना उपचुनाव में विपक्ष एकजुट, योगी की नींद उड़ी
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।