बेंगलुरु। कर्नाटक के नामित मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सोमवार को यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मुलाकात कर मंत्रीमंडल गठन पर चर्चा किया. अब खबर है कि बैठक में उप-मुख्यमंत्री पद को लेकर जेडीएस व कांग्रेस के बीच मामला अटका हुआ है. बुधवार को कर्नाटक में मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है, ऐसे में मंत्रीमंडल को लेकर फाइनल फैसला ना होना थोड़ा पेचिदा लग रहा है.
अब तक बतौर उप मुख्यमंत्री जी. परमेश्वर का नाम सबसे आगे है. हालांकि लिंगायत विधायक लिंगायत समाज से उप मुख्यमंत्री चाहते हैं. ऐसी स्थिति में दो उप मुख्यमंत्री के फार्मूले पर भी विचार हो रहा है. कांग्रेस के पास 78 और जेडीएस के पास 38 विधायक है. सूत्रों के अनुसार 33 कैबिनेट मंत्रियों में से 20 कांग्रेस के कोटे से हो सकते हैं. कांग्रेस नेता रामलिंगा रेड्डी ने इस मुद्दे पर कहा, ‘हम को सबको संतुष्ट नहीं कर सकते. कुछ लोगों को बलिदान देना होगा’. लेकिन देखना होगा कि आखिर किसको बलिदान देना होगा.
पूरे शासन काल में एक ही मुख्यमंत्री
कांग्रेस ने तो गठबंधन करने से पहले ही जेडीएस प्रमुख कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री पद देने की बात कही थी. हालांकि कांग्रेस इसी बात पर अडिग है. कुछ जानकारों का कहना था कि आधे शासनकाल में मुख्यमंत्री बदला जाएगा लेकिन सूत्रों का कहना है कि इसको लेकर साफ हो चुका है कि कुमारस्वामी पूरे शासनकाल में मुख्यमंत्री बने रहेंगे.
इसे भी पढ़ें-जेडीएस, भाजपा की ‘बी टीम’ पर मायावती की नसीहत
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।