बेंगलुरु। कर्नाटक में मुख्यमंत्री कुर्सी को लेकर फिर बहस छिड़ गई है. कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने कुमारस्वामी के सीएम बने रहने को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. जी परमेश्वर का कहना है कर्नाटक में कुमारस्वामी को पांच साल तक सीएम बनाए रखने को लेकर कोई चर्चा नहीं की गई है.
शुक्रवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी विश्वास मत रखेंगे. ऐसे में विश्वास मत साबित करने से पहले कांग्रेस की ओर से इस तरह का बयान आना गठबंधन वाली सरकार पर सवाल खड़ा कर रहा है. हालांकि इसी प्रकार कांग्रेस व जेडीएस उप मुख्यमंत्री पद को लेकर फंसी थी लेकिन बाद में दोनों पार्टियों ने मिलकर जी परमेश्वर को उप मुख्यमंत्री की कमान सौंपी.
इसके अलावा उन्होंने मीडिया से कहा, ‘अभी इस बात पर फैसला किया जाना भी बाकी है कि कौन से विभाग उन्हें दिये जाएंगे और कौन हम लोगों के पास रहेगा. उन्हें पांच साल रहना चाहिये या हमें भी मिलेगा. इन तमाम विषयों पर हमने अब तक चर्चा नहीं की है.’
किसके कितने मंत्री
लेकिन बुधवार को शपथ ग्रहण से पहले ही कर्नाटक में कांग्रेस के प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने मंत्रीमंडल को लेकर बताया था कि कांग्रेस के 22 और जेडीएस से 12 मंत्री होंगे. इनके विभागों का बंटवारा का अबतक नहीं किया गया है. जो कि शुक्रवार को बहुमत साबित करने के बाद बांटे जाने की संभावना है.
बता दें कि बुधवार को कर्नाटक में कुमारस्वामी ने सीएम व कांग्रेस नेता जी परमेश्वर ने उप मुख्यमंत्री की शपथ ली थी जिसमें देशभर के विपक्षी नेता एकजुट हुए थे. बहुत मुश्किलों के बाद कांग्रेस ने जेडीएस के साथ मिलकर राजनीति में वापसी की है ऐसे में कांग्रेस किसी भी हाल में सत्ता से हाथ धोना नहीं चाहेगी. राहुल गांधी ने इससे पहले भी कह दिया था कि गठबंधन में बाधा बनने वालों को कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी.
रिपोर्ट- रवि कुमार गुप्ता
इसे भी पढ़ें-कर्नाटक में उप-मुख्यमंत्री व मंत्रीमंडल सस्पेंस से पर्दा हटा
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।