बेंगलुरु। कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा को साकार करने वाली बसपा प्रमुख मयावती को कर्नाटक सीएम शपथग्रहण के लिए जेडीएस नेता कुमारस्वामी ने मायावती को शपथग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है. इस दौरान सोनिया गांधी, राहुल गांधी व अन्य मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है.
सोमवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार जेडीएस नेता कुमारस्वामी ने शपथ ग्रहण समारोह में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्र के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी शामिल होंगे. कुमारस्वामी का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार की दोपहर 1 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा.
राज्यपाल से मिलने के बाद कुमारस्वामी ने कहा था कि, “मायावती जी ने मुझे आशीर्वाद दिया है. साथ ही ममता बनर्जी, चंद्रबाबू नायडू और के चंद्रशेखर राव ने भी मुझे बधाई दी. मैंने सभी क्षेत्रीय नेताओं को शपथ समारोह के लिए आमंत्रित किया है.”
इसके अलावा कुमारस्वामी ने बताया कि आज रात सोमवार को जेडीएस और कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक कर सरकार को आसानी से चलाने की योजनाओं पर चर्चा की जाएगी. मंत्रीमंडल के गठन को लेकर बातचीत की जाएगी. साथ ही सूत्रों का कहना है कि कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री कांग्रेस पार्टी से होंगे. जबकि कुमारस्वामी का मुख्यमंत्री बनना तो पहले से ही तय हो चुका था. शपथग्रहण समारोह बुधवार को आयोजित होगा. इसमें शामिल होने वाले गेस्ट लिस्ट भी तैयार हो गई है.
इसे भी पढ़ें-मायावती के एक फोन ने कर्नाटक में बिगाड़ा भाजपा का खेल
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।