मायावती ने जेडीएस सुप्रीमों देवगौड़ा से की लंबी बात

PC- google image

नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा में भाजपा स्पष्ट बहुमत की ओर बढ़ती दिख रही है. इस बीच एक खबर यह भी आ रही है कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने जनता दल (सेक्युलर) के मुखिया व पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा से लंबी बातचीत की है. मायावती व देवगौड़ा के बीच हुई बातचीत की खबर ने कर्नाटक सियासत में नया ट्विस्ट ला दिया है. हालांकि रूझानों में बीजेपी की बढ़त को देखते हुए अब उसे किसी अन्य दल के सहयोग की जरूरत नहीं है. फिर भी लंबी बातचीत ने बीजेपी की चिंता बढ़ा दी है.

सूत्रों के अनुसार बातचीत के दौरान मायावती ने देवगौड़ा से कथित रूप से भाजपा के साथ ना मिलने की नसीहत दी है. मायावती ने सलाह दी कि भाजपा से दूरी बनाए रखने में फायदा है. जानदेश का सम्मान करने को भी कहा.

हालांकि इस बातचीत को लेकर जेडीएस व बसपा की ओर से अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है लेकिन सूत्रों का मानना है कि बहुत ही लंबी बातचीत चली है. इस बातचीत का असर जेडीएस पर पड़ेगा या नहीं, ये आने वाला समय बताएगा.

इसे भी पढें-कर्नाटक चुनाव और दलित मुख्यमंत्री का दांव

  • दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.