कर्नाटक। राजनीति का गणित सरकार बनाने में सबसे अहम भूमिका निभाता है. प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति को लेकर डरी कांग्रेस चाहती थी कि बीजेपी की ओर से कोई ना बनें लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया और प्रोटेम स्पीकर बीजेपी के अनुसार ही बना. एक तो कांग्रेस के विधायक गायब हैं जिनका कुछ भरोसा नहीं कि किस ओर करवट लेंगे. दुसरी ओर प्रोटेम स्पीकर का वोट बड़ा रोल प्ले करेगा और बाजी पलट सकता है.
घट गई बहुमत की सीट
बता दें कि इससे पहले बहुमत के लिए 112 सीटों की जरूरत थी लेकिन राजनीति दावं पेंच के बाद इसका गणित कुछ अलग हो गया है और राजनीति के जानकारों का कहना है कि अब 110 सीट पर भी सरकार बन सकती है. हालांकि एक प्रकार से दोनों दलों के लिए फायदेमंद हो सकता है.
आंकड़ों के अनुसार कर्नाटक विधानसभा में अभी विधायकों की कुल संख्या- 222 है. जेडीएस के कुमारास्वामी ने दो सीटों से जीत दर्ज की है, पर उनका सिर्फ एक ही वोट मान्य होगा. इसलिए विधानसभा में वोट की कुल संख्या 221 है.
प्रोटेम स्पीकर की वोट
चूंकि वोट बराबर होने की दशा में प्रोटेम स्पीकर अपना वोट दे सकता है. इसलिए कुल वोट 220 हो गए जिसका आधा 110 हुआ. प्रोटेम स्पीकर को निकालने के बाद बीजेपी के पास 103 वोट हैं इसलिए बीजेपी को 7 और वोट की आवश्यकता होगी. ऐसे में किसी की भी सरकार बन सकती है, लेकिन बात अगर प्रोटेम स्पीकर तक आकर रूकी तो कांग्रेस को झटका लग सकता है.
Read Also-कांग्रेस के तीन लापता विधायक पलट सकते हैं बाजी
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।