बेंगलुरू। कांग्रेस का एक और विधायक गायब हो गया है. कांग्रेस की ओर से संपर्क साधने की कोशिश की जा रही है लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा. इस तरह से कांग्रेस के तीन विधायकों के गायब होने की खबर सामने आ चुकी है. एक कर गायब होते विधायक कांग्रेस-जेडीएस की नींद उड़ा दिए हैं. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस विधायक रमेश जरीखोली विधान सभा में धरने पर बैठे थे वहीं से गायब हो गए. कहा जा रहा है कि वह वापस उस रेसॉर्ट में नहीं लौटे जहां बाकी कांग्रेस विधायकों को रखा गया है.
एयरपोर्ट पर आखिरी बार दिखे
सूत्रों के अनुसार कांग्रेस विधायक धरना पर बैठे थे. इसी बीच एक विधायक धीरे से खिसक गया. बाद में नजर पड़ी और खोजने लगे तो पता नहीं चल पाया. लेकिन इससे पहले बुधवार को गायब दो विधायकों को एयरपोर्ट पर देखा गया था.
दो विधायक गायब
इससे पहले भी कांग्रेस के दो विधायक गायब हो चुके हैं. विधायक का नाम आनंद सिंह है, जो विजयनगर से विधायक हैं. दूसरे विधायक प्रतापगौडा हैं, जो मसली विधानसभा सीट से चुने गए हैं. हालांकि विधायकों के गायब होने पर कई प्रकार की बातें कहीं जा रही है. हालांकि इसको लेकर कांग्रेस नेता ने कहा था कि हमारे विधायक सुरक्षित हमारे पास हैं. अफवाह फैलाई जा रही है.
Read Also-कर्नाटक राज्यपाल का बीजेपी कनेक्शन कितना सच?
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।