नई दिल्ली। कर्नाटक में सरकारी एजेंसियों द्वारा धमकी मिलने व चार्टर्ड प्लेन को उड़ान भरने से रोकने पर बवाल मचा है. विधायकों के गायब होने से डरी कांग्रेस दुसरे सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए चार्टर्ड प्लेन से ले जाना चाहती थी लेकिन डीजीसीए ने इसे रोक दिया जिससे कि बस के सहारे विधायकों को शिफ्ट किया गया.
शुक्रवार की सुबह सूत्रों द्वारा प्राप्ता जानकारी के अनुसार विधायकों को टूट से बचाने के लिए कांग्रेस व जेडीएस अपने विधायकों को बेंगलुरु से हैदराबाद ले गई है. हालांकि इससे पहले कांग्रेस अपने विधायकों को कोच्चि (केरल) ले जाने की तैयारी में थी. तीन चार्टर्ड प्लेन से विधायकों को कोच्चि ले जाने की प्लानिंग की गई थी लेकिन DGCA की अनुमित नहीं मिलने के कारण प्लान रद्द करना पड़ा.
सरकारी एजेंसी से मिली धमकी
इतना ही नहीं हैदराबाद के कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने सरकारी एजेंसियों पर आरोप धमकी देने का आरोप लगाया है. सीएम शपथ ग्रहण करने के बाद ही बीजेपी की ओर से कई बड़े पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया था. इसको लेकर भी कांग्रेस-जेडीएस ने आवाज उठाई थी. फिलहाल कांग्रेस अपने विधायकों को हर कीमत पर सुरक्षा प्रदान करने के लिए तैयारी में जुटी है.
Read Also-कांग्रेस का एक और विधायक गायब, बाकि को रिसॉर्ट में छिपाया!
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।