बेंगलुरु। आखिरकार कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस ने राज्यापल से मुलाकात कर ली. बुधवार की शाम में मुलाकात कर राज्यपाल को 117 विधायकों की समर्थन सूची सौंपी दी. इससे एक बात को साफ दिख रही है कि कांग्रेस-जेडीएस कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए सक्षम है. इससे बीजेपी की राह और भी मुश्किल भरी लग रही है.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जेडीएस और कांग्रेस नेताओं ने कर्नाटक के राज्यपाल वजूभाई वाला से मुलाकात कर उन्हें विधायकों के सर्मथन की चिट्ठी सौंपी. जेडीएस से कुमारस्वामी और कांग्रेस की तरफ से परमेश्वर ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने की बात कही. इस मुलाकात के बाद कुमारस्वामी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, कुमारस्वामी ने कहा कि हमने सभी जरूरी कागजात राज्यपाल को सौंप दिए हैं.
इन दस्तावेजों से साबित हो चुका है कि हमारे पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त समर्थन हैं. राज्यपाल ने हमें आश्वासन दिया है कि वह संविधान के मुताबिक विचार करेंगे.’ हालांकि इससे पहले कांग्रेस ने कह दिया है कि यदि राज्यपाल सरकार बनाने का पहला मौका कांग्रेस-जेडीएस को नहीं देते हैं तो मामला सुप्रीम कोर्ट तक जाएगा. इतना ही नहीं व्यापक तौर पर विरोध प्रदर्थन किया जाएगा.
Read Also-रमजान में मोदी सरकार का आतंकियों के लिए तोहफा!
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।