बेंगलुरू। कर्नाटक में कांग्रेस ने एक बार फिर बीजेपी को मात दिया है. इससे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को एक और झटका लगा है. भारी मतों के साथ जयनगर विधानसभा सीट कांग्रेस ने जीत ली है. कांग्रेस उम्मीदवार सौम्या रेड्डी ने 16 राउंड की गिनती के बाद भाजपा के उम्मीदवार बीएन प्रहलाद को लगभग 2900 वोटों से हराया. इस जीत के साथ ही कांग्रेस के सीटों की संख्या बढ़ गई है.
जान लें कि आठवें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस उम्मीदवार सौम्या रेड्डी, भाजपा प्रत्याशी बी एन प्रहलाद से 10,205 वोटों से आगे चल रही थी. मतों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हुई थी. हालांकि इस जीत के बाद कर्नाटक ने एक बार फिर जश्न मनाती दिखी. कर्नाटक चुनाव के दौरान कांग्रेस को 78 सीटें मिली थीं. जबकि बाद में आरआर नगर पर हुए चुनाव में भी कांग्रेस को ही जीत मिली थी. फिर आज विजयनगर सीट पर भी कांग्रेस का कब्जा हो गया. इस तरह कांग्रेस के खाते में अब 80 सीटें हो गईं.
बता दें कि भाजपा उम्मीदवार बीएन विजयकुमार के निधन के बाद जयनगर में चुनाव स्थगित कर दिया गया था. जिसके बाद यहां पर 11 जून को मतदान कराया गया. निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि सुबह दस बजे तक कांग्रेस की उम्मीदवार सौम्या रेड्डी 27,195 मतों के साथ भाजपा के बीएन प्रहलाद से आगे चल रही हैं, जिन्हें अब तक 19,873 मत मिले हैं.
Read Also-कर्नाटकः बसपा के एन महेश ने मंत्री बनकर बनाया रिकॉर्ड