Sunday, February 23, 2025
HomeUncategorized'आर्टिकल 15' के विरोध में उतरी करणी सेना

‘आर्टिकल 15’ के विरोध में उतरी करणी सेना

आयुष्मान खुराना अपनी आने वाली फिल्म आर्टिकल 15 को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म में समता के अधिकार के मुद्दे को दिखाया गया है. डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने इसके लिए उत्तर प्रदेश के बदायूं की एक घटना से प्रेरणा ली है लेकिन अब यह फिल्म विवादों में घिरती दिख रही है.

फिल्म में आयुष्मान खुराना एक पुलिस अफसर के किरदार में दिखाई देंगे. जो दो लड़कियों की मौत की गुत्थी सुलझाते हैं. बता दें कि साल 2014 में बदायूं में दो लड़कियों से रेप के बाद हत्या का मामला सामने आया था. फिल्म इसी विषय को उठाती है. विरोध कर रहे परशुराम सेना और करणी सेना ने फिल्म की रिलीज को लेकर धमकी दी है और मेकर्स पर आरोप लगाए है कि फिल्म में ब्राह्मण समुदाय को गलत तरीके से दिखाया गया है.

डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुभव सिन्हा को सोशल मीडिया और फोन पर लगातार धमकियां मिल रही हैं. हाल ही में कई मल्टीप्लेक्स मालिकों ने बताया कि करणी सेना समेत दूसरे कई संगठनों ने कहा कि अगर आर्टिकल 15 रिलीज हुई तो वो इसका विरोध करेंगे. इस मामले में सिनेमाघर मालिकों ने पुलिस थाने में शिकायत की और सुरक्षा की मांग की.

अनुभव सिन्हा ने इससे पहले फिल्म मुल्क बनाई थी. इसमें तापसी पन्नू और ऋषि कपूर की मुख्य भूमिका है. उस दौरान भी अनुभव सिन्हा को विरोधों का सामना करना पड़ा था और कई धमकी भरे फोन आए थे. ऐसा पहली बार नहीं है जब करणी सेना ने किसी फिल्म को लेकर इस तरह की धमकी दी हो. इससे पहले पद्मावत और मणिकर्णिका का भी विरोध किया गया था.

करणी सेना के अलावा अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद ने फिल्म आर्टिकल 15 के निर्माता और निर्देशक को कानूनी नोटिस जारी कर फिल्म से आपत्तिजनक हिस्सा हटाने की मांग की थी. बता दें कि आर्टिकल 15 आने वाले 28 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Read It Alos-अब बसपा ने प्रत्याशी चयन पर लगाई निगाहें

लोकप्रिय

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content