लखनऊ। कश्मीर में बेखौफ व उदारवादी विचार के पत्रकार व कश्मीर राइजिंग के एडिटर इन चीफ शुजात बुखारी की हत्या पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने दुःख व्यक्त किया. साथ ही लगातार शहीद हो रहे जवानों को श्रध्दांजलि अर्पित की. इनका मानना है कि सरकार को रियल चैलेंज स्वीकार कर जन कल्याण पर ध्यान देना चाहिए. सरकार देश में शांति व्यवस्था पर ध्यान दे.
अड़ियल नीति का त्याग करें पीएम
मायावती ने कहा कि अब समय आ गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार अपनी अड़ियल नीति को त्याग कर अविलम्ब देशहित में अपनी कश्मीर नीति पर पुनर्विचार करे. कश्मीर की क्षेत्रीय पार्टी पीडीपी व बीजेपी की गठबंधन सरकार की जम्मू-कश्मीर में होने के बावजूद वहाँ के हालात लगभग बेकाबू हैं तथा पाकिस्तान सीमा के साथ-साथ आन्तरिक राज्य में भी हिंसा व हत्याओं का दुःखद दौर लगातार जारी है. हमारे सैनिकों की लगातार शहादत हो रही है. वैसे भी शान्ति व कानून-व्यवस्था किस आवाम को पसन्द नहीं होती है, इसको ध्यान में रखकर ही केन्द्र सरकार को ख़ासकर कश्मीर नीति में परिवर्तन लाना चाहिये. इस दौरान उन्होंने गुजरात व महाराष्ट्र में दलित की पिटाई पर कड़ा रूख प्रकट करते हुए बीजेपी सरकार को घेरा.
इसे भी पढ़ें-इग्नू में आम्बेडकर और आदिवासी पर पाठ्यक्रम शुरू