सुप्रीम कोर्ट के वकील अनिरुद्ध कुमार ने भारतीय संविधान को लेकर एक नई पहल की है। उन्होंने भारतीय संविधान को कविता के रूप में लिखा है। पुस्तक का नाम है, भारत का संविधान काव्य। इस पुस्तक को सम्यक प्रकाशन ने प्रकाशित किया है। अपनी इस पुस्तक को लेकर अनिरुद्ध काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि भारत का संविधान जिस रूप में जिस किसी तक भी पहुंचे, वह बहुत जरूरी है। हर किसी को अपने संवैधानिक अधिकारों और मूल अधिकारों को जानना चाहिए। काव्यात्मक शैली में संविधान लिख कर मैंने इसे आम लोगों के लिए और ज्यादा आसान बनाने की कोशिश की है। दलित दस्तक के यू-ट्यूब चैनल के लिए अनिरुद्ध ने इस बारे में विस्तार से बातचीत की। देखिए वीडियो-

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।
Great achievement, congratulations. We are proud on you