सुप्रीम कोर्ट के वकील अनिरुद्ध कुमार ने भारतीय संविधान को लेकर एक नई पहल की है। उन्होंने भारतीय संविधान को कविता के रूप में लिखा है। पुस्तक का नाम है, भारत का संविधान काव्य। इस पुस्तक को सम्यक प्रकाशन ने प्रकाशित किया है। अपनी इस पुस्तक को लेकर अनिरुद्ध काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि भारत का संविधान जिस रूप में जिस किसी तक भी पहुंचे, वह बहुत जरूरी है। हर किसी को अपने संवैधानिक अधिकारों और मूल अधिकारों को जानना चाहिए। काव्यात्मक शैली में संविधान लिख कर मैंने इसे आम लोगों के लिए और ज्यादा आसान बनाने की कोशिश की है। दलित दस्तक के यू-ट्यूब चैनल के लिए अनिरुद्ध ने इस बारे में विस्तार से बातचीत की। देखिए वीडियो-
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
Great achievement, congratulations. We are proud on you