पटना। पटना में आज अहले सुबह राजद नेता और वार्ड पार्षद केदार सिंह यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सगुना मोड़ के पास मॉर्निंग वॉक के दौरान राजद नेता को अपराधियों ने ताबड़तोड़ तीन गोलियां मार दीं जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान केदार राय ने दम तोड़ दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह वे मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे कि एक ही बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें गोली मारी और फरार हो गए. घायल अवस्था में उन्हें पटना के ही एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. केदार सिंह यादव के भाई ने 21 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है जिसमें से पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है. हत्या के बाद लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. वहीं इस घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है.
राजद नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि जब से बिहार में एनडीए की सरकार बनी है तब से राजद के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यही नीतीश जी का अपराधमुक्त बिहार है जहां दिन दहाड़े अपराधी गोली मारकर फरार हो जाते हैं. वहीं जदयू नेता नीरज कुमार ने उनके इस बयान को लेकर नाराजगी जताई है और कहा है कि अपराध मुक्त बिहार नारा है और रहेगा. अपराधी किसी पार्टी का नहीं होता, किसी का सगा नहीं होता और पुलिस ने तुरत कार्रवाई की है, चार लोग गिरफ्तार हुए हैं. अपराध करने वाला कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा.
बताया जाता है कि केदार सिंह यादव राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी थे. अपराधियों की ओर से फायरिंग में केदार सिंह यादव को तीन गोलियां लगी थीं. अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक उनकी हत्या जमीन के विवाद में की गई है.
इस घटना के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस के साथ ही एसआरएफ के जवान केदार सिंह यादव के घर पहुंच गए हैं, घटना की गहन जांच की जा रही है. पुलिस घरवालों से जानकारी ले रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में लोग भी पहुंचे हैं.
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।