मॉस्को। स्पेन के बार्सिलोना में हुए आतंकी हमले के एक दिन बाद रूस की सड़कों पर आतंक का साया फैल गया. यहां एक हमलावर ने स्थानीय समयानुसार, सुबह करीब 11.20 मिनट पर राह चलते लोगों पर चाकू से हमला किया गया है. मॉस्को से 2100 किमी दूर स्थित तेल से परिपूर्ण उत्तरी शहर सर्गेट में यह वारदात हुई है.
इससे पहले कि वह और लोगों को नुकसान पहुंचा पाता, तत्काल हरकत में आई पुलिस ने गोली मारकर उसे ढेर कर दिया. प्रमुख अपराधों की जांच करने वाली रूस की जांच समिति ने बताया कि हमलावर ने आठ लोगों को चाकू मारकर घायल कर दिया है.
इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि पांच अन्य घायलों की हालत स्थिर है. वारदात की खबर मिलते ही वहां सशस्त्र पुलिस पहुंच गई और हमलावर को गोली मार दी. हमलावर की अभी तक पहचान नहीं की जा सकी है. सरकार ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
गौरतलब है कि 17 अगस्त को स्पेन दो आतंकी हमलों से दहल उठा था. एक हमला बार्सिलोना में हुआ. इस हमले के घंटों बाद स्पेन के दक्षिण में स्थित कैम्ब्रिल के कोस्टल शहर में फिर से आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में 6 नागरिकों और एक पुलिसवाले घायल हो गए.
हमले का जवाब देते हुए पुलिस ने 5 आतंकियों को मार गिराया है. वहीं, इनमें से एक घायल आतंकी को हिरासत में लिए जाने की जानकारी मिली थी.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।