Monday, March 10, 2025
HomeTop Newsजानिए, राष्ट्रपति के अभिभाषण की 25 प्रमुख बातें

जानिए, राष्ट्रपति के अभिभाषण की 25 प्रमुख बातें

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में मोदी सरकार 2.0 के एजेंडे को देश के सामने रखा और सरकार किस तरह न्यू इंडिया की नींव रख रही है इसे भी बताया. इस दौरान सदन में लोकसभा, राज्यसभा के सभी सांसद मौजूद रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने राष्ट्रपति का स्वागत किया. राष्ट्रपति ने अपने भाषण में विकास, नीति समेत कई बड़े मुद्दों का जिक्र किया. इसी के साथ उन्होंने नई सरकार को भी बधाई दी. अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति ने किन मुद्दों का जिक्र किया पढ़ें…

1. 61 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने लोकतंत्र का सम्मान किया है, गर्मी में भी वोट दिया और महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. लोकसभा के नए स्पीकर को उनके चयन, चुनाव आयोग को सफलतापूर्वक चुनाव कराने के लिए बधाई.

2. इस लोकसभा में लगभग आधे सांसद पहली बार निर्वाचित हुए हैं. लोकसभा के इतिहास में सबसे बड़ी संख्या में 78 महिला सांसदों का चुना जाना नए भारत की तस्वीर प्रस्तुत करता है. सदन में इस बार हर प्रोफेशन के लोग आए हैं.

3. मेरी सरकार बिना किसी भेदभाव के विकास कार्यों को आगे बढ़ा रही है. देश के लोगों ने लंबे समय तक मूलभूत सुविधाओं के लिए इंतजार किया लेकिन अब स्थिति बदली है. 2014 से पहले देश में निराशा का माहौल था, लेकिन अब हमारी सरकार ने राष्ट्रनिर्माण के लिए कदम बढ़ाएं हैं. मेरी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति के साथ आगे बढ़ रही है.

4. मेरी सरकार 30 मई को शपथ लेने के तुरंत बाद नए भारत के निर्माण में जुट गई है. ऐसे भारत में युवाओं के सपने पूरे होंगे, उद्योग को ऊंचाईयां मिलेंगी, 21वीं सदी के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा. 21 दिन के कार्यकाल में ही मेरी सरकार ने किसान, जवान के लिए बड़े फैसले किए हैं.

5. किसान हमारे देश का अन्नदाता है, पीएम किसान योजना के तहत अब देश के हर किसान को मदद की जाएगी. साथ ही किसानों के लिए पेंशन योजना भी लागू की जा रही है. पहली बार किसी सरकार ने छोटे दुकानदारों के लिए पेंशन की योजना शुरू की गई है. इससे 3 करोड़ दुकानदारों को लाभ मिलेगा.

6. देश की सुरक्षा में जुटे जवानों के लिए भी मेरी सरकार लगातार फैसले ले रही है. मेरी सरकार ने जवानों के बच्चों को मिलने वाली स्कॉलरशिप में बढ़ोतरी की गई है. पहली बार राज्य पुलिस के जवानों के बेटे-बेटियों को भी शामिल किया गया है.

7. जल संकट को देखते हुए पहली बार भारत सरकार ने जल शक्ति मंत्रालय का निर्माण किया है. क्लाइमेट चेंज, ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए देश में स्वच्छ भारत की तरह ही जल संरक्षण के लिए आंदोलन चलाया जाएगा.

8. मेरी सरकार का लक्ष्य है कि 2022 तक सभी किसानों की आय दोगुनी की जाए. इसके लिए हम दशकों से रुकी हुई सिचाईं योजना को पूरा कर रहे हैं, मतस्य पालन को बढ़ा रहे हैं. किसानों को आधुनिक खेती को लेकर शिक्षित कर रहे हैं, हम ब्लू क्रांति लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

9. ग्रामीण भारत को मजबूत बनाने के लिए बड़े पैमाने पर निवेश किया गया है. कृषि क्षेत्र की उत्पादकता को बढ़ाने के लिए, आने वाले वर्षों में 25 लाख करोड़ रुपए का और निवेश किया जाएगा. अभी तक किसानों के पास मदद के तौर पर 12 हजार करोड़ रुपये की राशि पहुंचाई जा चुकी है.

10. मेरी सरकार जन धन योजना को आगे बढ़ा रही है, अब हर गरीब के घर तक बैंक को पहुंचाया जा रहा है. हमारा लक्ष्य है कि डाकियों को ही अब चलता फिरता बैंक बनाया जाए.

11. इलाज के खर्च से गरीब परिवारों को बचाने के लिए 50 करोड़ गरीबों के लिए आयुष्मान भारत योजना लागू की गई है. इसके तहत अभी तक 26 लाख गरीब मरीजों का इलाज कराया जा चुका है. देश में 5 हजार से अधिक जन औषधि केंद्र खोले जा चुके हैं, यहां गरीबों के लिए सस्ती दवाई उपलब्ध हैं.

12. सरकार के द्वारा सामान्य वर्ग के गरीब युवाओं के लिए 10 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था की गई है. इस दौरान पहले से जारी SC/ST आरक्षण में छेड़छाड़ नहीं की गई है.

13. महिला सशक्तिकरण, मेरी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है. नारी का सबल होना तथा समाज और अर्थ-व्यवस्था में उनकी प्रभावी भागीदारी, एक विकसित समाज की कसौटी होती है. सरकार की यह सोच है कि न केवल महिलाओं का विकास हो, बल्कि महिलाओं के नेतृत्व में विकास हो.

14. मेरी सरकार मुस्लिम महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. इसी के लिए तीन तलाक जैसी प्रथा को खत्म किया जा रहा है, इसके लिए कानून बनाने की तैयारी है. आप सभी इस कदम में सरकार का साथ दें. तीन तलाक और हलाला जैसी प्रथाओं का खत्म होना जरूरी है.

15. मुद्रा योजना के तहत अभी तक 19 करोड़ लोन दिए जा चुके हैं, नई सरकार का लक्ष्य 30 करोड़ लोगों को लोन देने का है. ताकि रोजगार बढ़ाया जा सके.

16. भारत विश्व की सबसे देश बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है. महंगाई कम है, जीडीपी बढ़ रही है, विदेशी मुद्रा का भंडार बढ़ रहा है. हमारा लक्ष्य 2024 तक भारत पांच ट्रिलियन की इकॉनोमी बने. जल्द ही नई औद्योगिक नीति का ऐलान भी किया जाएगा.

17. जीएसटी लागू होने से देश में व्यापार जगत को काफी फायदा होगा. इसके तहत छोटे कारोबारियों को फायदा हो रहा है, राज्य सरकारों के साथ मिलकर नियमों को और भी आसान बनाया जा रहा है.

18. Ease of Doing Business’ की रैंकिंग में वर्ष 2014 में भारत 142वें स्थान पर था. पिछले 5 वर्षों में 65 रैंक ऊपर आकर हम 77वें स्थान पर पहुंच गए हैं. अब विश्व के शीर्ष 50 देशों की सूची में आना हमारा लक्ष्य है.

19. काले धन के खिलाफ शुरू की गई मुहिम को और तेज गति से आगे बढ़ाया जाएगा. पिछले 2 वर्ष में, 4 लाख 25 हजार निदेशकों को अयोग्य घोषित किया गया है और 3 लाख 50 हजार संदिग्ध कंपनियों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया जा चुका है.

20. मेरी सरकार का लक्ष्य ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देना है, इसके लिए शहरों में मेट्रो को बल दिया जा रहा है. इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को बढ़ाया जा रहा है. साथ ही CNG-PNG के वाहनों की संख्या को भी बढ़ाया जा रहा है.

21. मेरी सरकार गंगा की अविरलता कायम रखने के लिए तैयार है. पिछले कुछ समय में गंगा सफाई की तस्वीरों की विश्व में चर्चा हुई है, इतना ही नहीं अर्ध कुंभ के दौरान हर किसी ने सफाई की तारीफ की है. गंगा के साथ-साथ अन्य नदियों को भी प्रदूषण से मुक्त किया जा रहा है.

22. हमारे वैज्ञानिक मिशन चंद्रयान 2 और गगनयान को सफल बनाने में जुटे हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान मिशन शक्ति भी सफल तरीके से लॉन्च हुआ.

23. नए भारत की विश्व में अलग पहचान बनी है. भारत 2022 में G-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा. 21 जून को संयुक्त राष्ट्र ने योग दिवस घोषित किया, जिसकी पहल भारत ने ही की थी.

24. आतंकवाद के खिलाफ मेरी सरकार कड़े कदम उठा रही है. आतंकवाद के मुद्दे पर दुनिया भारत के साथ खड़ी है, यही कारण है कि आतंकी आका मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र ने भी ग्लोबल आतंकी घोषित किया है. सीमा के पार पहले सर्जिकल स्ट्राइक, फिर एयरस्ट्राइक करके भारत ने अपने इरादों को दर्शा दिया है. भविष्य में ऐसे ही कदम उठाए जाएंगे.

25. मेरी सरकार आधुनिक हथियार बनाने पर बल दे रही है, इसके लिए मेक इन इंडिया पर तेजी से काम चल रहा है. जल्द ही भारत सरकार को राफेल लड़ाकू विमान भी मिलने वाला है. सरकार जवानों के परिवार का ध्यान रख रही है, पूर्व सैनिकों की पेंशन में भी बढ़ोतरी की जा रही है.

Read it also-AN-32 विमान हादसे में कोई नहीं मिला जिंदा, क्रैश साइट पर पहुंची सर्च टीम ने की पुष्टि

लोकप्रिय

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content