Tuesday, March 11, 2025
HomeTop Newsजानिए पहले चरण में कहां-कहां है चुनाव और किन बड़े नेताओं की...

जानिए पहले चरण में कहां-कहां है चुनाव और किन बड़े नेताओं की किस्मत है दांव पर

नई दिल्ली। 11 अप्रैल को 17वीं लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान हो रहा है। पहले चरण में 20 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 91 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। इसमें कई केंद्रीय मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री और नामी चेहरों की प्रतिष्ठा दांव पर है। जिन लोकसभा सीटों पर पहले चरण का मतदान हो रहा है, उसमें भाजपा के पास 32, कांग्रेस के पास 7 और क्षेत्रिय दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों के हिस्से में 52 सीटें हैं।

पहले चरण के मतदान में 14 करोड़ से अधिक मतदाता हिस्सा लेंगे। इसमें विभिन्न दलों और निर्दलीय मिलाकर कुल 1279 उम्मीदवार मैदान में हैं। पहले चरण में जिन 91 लोकसभा क्षेत्रों पर मतदान हो रहे हैं, उसमें उत्तर प्रदेश की 8 सीटों, उत्तराखंड की सभी 5 सीटों, आंध्रप्रदेश की सभी 25 सीटों, अरुणाचल की 2, असम की 5, बिहार की 4, छत्तीसगढ़ की 1, जम्मू और कश्मीर की 2, महाराष्ट्र की 7, मणिपुर की 1, मेघालय की 2, मिजोरम की 1, नागालैंड की 1, ओडिशा की 4, सिक्किम की 1, तेलंगाना की 17, त्रिपुरा की 1, पश्चिम बंगाल की 2, अंडमान और निकोबार की 1 और लक्ष्यद्वीप की 1 सीट शामिल है।

election
फाइल फोटो

राजनैतिक तौर पर महत्वपूर्ण प्रमुख राज्यों की बात करें तो बिहार के औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, जबकि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है। इसी तरह छत्तीसगढ़ के बस्तर, महाराष्ट्र के वर्धा, रामटेक, नागपुर, भंडारा गोंदिया, गढ़चिरोली चैमूर, चंद्रपुर और यवतमाल लोकसभा सीट पर, उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोरा, नैनीताल-उधमसिंह नगर और हरिद्वार लोकसभा सीटों पर और ओडिसा के कालाहांडी, नबरंगपुर, बेरहामपुर, कोरापुट लोकसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान हो रहा है।

फाइल फोटो

पहले चरण में शामिल बड़े चेहरों की बात करें तो नागपुर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अरुणाचल वेस्ट से किरण रिजिजू, गौतमबुद्ध नगर से केंद्रीय मंत्री महेश वर्मा, गाजियाबाद से मंत्री वीके सिंह, हैदराबाद से AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, नैनीताल उधमसिंह नगर से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, हरिद्वार से पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, कालियाबोर असम से गौरव गोगोई, जमुई से रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान, मुजफ्फरनगर से राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह और बागपत से उनके बेटे जयंत चौधरी मौदान में हैं।

पहले चरण में सबकी नजरें पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर लगी हुई है। यहां बाजी किसके हिस्से में होगी ये जाट, गुर्जर और मुस्लिम मतदाता तय करेंगे। फिलहाल पहले चरण के मतदान के साथ ही भारत के अगले प्रधानमंत्री की दौड़ शुरू हो गई है।

लोकप्रिय

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content