जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आने की राह देख रहे लालू प्रसाद यादव को फिर झटका लगा है। आज लालू प्रसाद यादव की जमानत पर होने वाली सुनवाई को फिर से छह हफ्ते के लिए टाल दिया गया है। खबर है कि सुनवाई को इसलिए टाल दिया गया क्योंकि लालू प्रसाद यादव की सजा का आधा वक्त अभी खत्म नहीं हुआ है। ऐसा होना रिहाई के लिए जरूरी शर्त है और इसमें अभी 40 दिन और बचे हैं। लालू यादव झारखंड में चारा घोटाले से जुड़े मामले में सजा काट रहे हैं। छह हफ्ते बाद यह चालीस दिन पूरे हो जाएंगे।
दरअसल लालू यादव के प्रशंसक 9 नवंबर से ही लालू यादव के जेल से रिहाई की राह देख रहे हैं, लेकिन वक्त लगातार खिंचता जा रहा है। पिछली बार सुनवाई इसलिए टली थी, क्योंकि सीबीआई ने झारखंड हाईकोर्ट में अपना पक्ष दाखिल नहीं किया था। भ्रष्टाचार के मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव चार साल की कैद की सजा काट रहे हैं। लालू को कई अन्य मामलों में जमानत मिल चुकी है और यह आखिरी मामला है, जिसमें जमानत मिलते ही वह जेल से रिहा हो जाएंगे।
लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले से जुड़े चाईबासा ट्रेज़री केस में अक्टूबर में ही ज़मानत मिल गई थी, लेकिन ‘दुमका ट्रेज़री केस’ की सुनवाई पूरी नहीं होने के चलते उन्हें जेल में ही रहना पड़ा। लालू यादव भ्रष्टाचार के मामले में दोषी करार दिये जाने के बाद दिसंबर 2017 से ही जेल में हैं। हालांकि इसी मामले में बिहार के एक अन्य पूर्व ब्राह्मण मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र को जमानत मिल गई। दूसरी ओर लालू यादव के वकील कपिल सिब्बल ने सीबीआई पर जानबूझकर जमानत अर्जी में देरी किए जाने का आरोप लगाया था।
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।