श्रीनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी आतंकी संदीप शर्मा को सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले से गिरफ्तार किया है. वह मूल रूप से यूपी के मुजफ्फरनगर का रहने वाला है और पेशे से शातिर अपराधी है वह लंबे समय से लश्कर से जुड़ा है. संदीप के पिता का नाम राम शर्मा है. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी मुनीर खान ने इसकी जानकारी दी.
बताया कि वह एक अपराधी है और सोपोर के शकूर के जरिए लश्कर के संपर्क में आया. बता दें संदीप उर्फ आदिल एसएचओ फिरोज भट्ट की हत्या में भी शामिल था .लश्कर के आतंकियों ने एटीएम लूटने के लिए संदीप कुमार का इस्तेमाल किया. ग्रामीण इलाकों में अनैतिक कार्यों के लिए भी लश्कर ने संदीप की मदद ली.
संदीप कुमार कश्मीर में खुद को आदिल बताकर रह रहा था. संदीप बशीर लश्करी का करीबी है. गैर कश्मीरी संदीप उसी घर में ठहरा था जहां लश्करी ने शरण ली हुई थी. मामला सामने आने के बाद नोएडा से एटीएस की एक टीम मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गई है. एटीएस की टीम संदीप शर्मा के परिवार वालों से पूछताछ करेगी.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।