श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा एक ताजा विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं जो श्रीलंका के खेल मंत्री से जुड़ा है. अपने देश के खेल मंत्री की तुलना बंदर से किए जाने के कारण मुश्किलों में घिरते दिख रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के हाथों हारकर श्रीलंका के टूर्नामेंट से बाहर होने पर खेल मंत्री दयासिरी जयासेकरा बयान आया था कि श्रीलंका के कुछ खिलाड़ी बेहद मोटे हैं जो ठीक से दौड़ भी नहीं पाते.
मंत्री की इस आलोचना से नाराज मलिंगा ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि मंत्री क्रिकेट के बारे में कुछ भी नहीं जानते. मलिंगा ने कहा, ‘मैं ऐसे लोगों की आलोचना की परवाह नहीं करता जो सिर्फ कुर्सी का मजा ले रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘एक बंदर एक तोते के घोंसले के बारे में क्या जानता है. ये वैसे ही है जैसे एक बंदर एक तोते के घोंसले में जाकर उसके बारे में बात करे.’
जयासेकरा ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद को दो बार जीवनदान दिए जाने के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों की आलोचना करते हुए उन्हें मोटे पेट वाला और अनफिट करार दिया था.
मलिंगा की इस टिप्पणी के बाद उनके ऊपर जांच का खतरा मंडरा रहा है.अब देखना गौरतलब रहेगा की खेल मंत्रालय मलिंगा के खिलाफ किया कारवाई करेगा.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।