दलित युवक की सीएम नीतीश कुमार को चिठ्ठी से बिहार में बवाल

3327

nitish-kumarपटना। दलित समाज के युवकों को अक्सर आरक्षण को लेकर ताने दिये जाते हैं. यहां तक की बहस के दौरान दलित युवकों के करीबी मित्र भी आरक्षण को लेकर ताने देने से बाज नहीं आते. ऐसे लोगों को बिहार के एक युवक ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. जब तमाम सवर्ण जातियों के लोग अपने लिए आरक्षण की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, यह युवक अपना आरक्षण छोड़ने को तैयार है. लेकिन इसके लिए उसने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने एक शर्त रखी है.

युवक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर खुद को ब्राह्मण जाति में शामिल करने की मांग की है. और इसके लिए सीएम से सिफारिश करने को कहा है. उसने लिखा है कि वह आरक्षण नहीं लेना चाहता है, बस उसको ब्राह्मण जाति में शामिल कर लिया जाए. इसके सिवा और कुछ नहीं चाहिए. दलित युवक की इस चिट्ठी ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है. साथ ही कईयों को सोचने पर विवश कर दिया है.

अब आप आगे की कहानी सुनेंगे तो आप भी खुद को इस युवक की वाहवाही करने से नहीं रोक पाएंगें. सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखने वाले इस दलित युवक का नाम अभिनंदन कुमार है, जो चमार जाति का है. ‘दलित दस्तक’ से बातचीत में अभिनंदन कहते हैं-

“हाल ही में बिहार के कुछ सवर्ण जाति के लोगों ने धरना देकर दलित बनने की मांग की थी. स्थानीय अखबारों में छपी एक खबर के मुताबिक इस मुद्दे पर नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार से उन सवर्णों के मांग की अनुशंसा की है. इस पर मैंने सोचा कि क्यों ना मैं भी ब्राह्मण जाति अपना लूं, ताकि ब्राह्मण बनकर मुझे सदियों की प्रताड़ना से मुक्ति मिल सके. मैं आरक्षण नहीं चाहता मुझे बस दलित जाति से मुक्ति चाहिए.”

अभिनंदन दलित जातियों में शामिल होने वाले सवर्णों का स्वागत करते हुए कहते हैं कि वे आएं दलित बनें, आरक्षण लें लेकिन इसके साथ ही वह दलितों की तरह नालियों की सफाई, मरे पशुओं को फेंकना, चप्पल-जूता पॉलिस का काम भी करें.”

सीएम को पत्र लिखने वाले अभिनंदन अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन के शेखपुरा जिला के अध्यक्ष है. युवक की इस पहल ने सोशल मीडिया पर एक बहस को जन्म दे दिया है. सीएम नीतीश को लिखी अभिनंदन की चिट्ठी कुछ यूं है….

“मुख्यमंत्री जी, निवेदनपूर्वक कहना है कि मैं अभिनंदन कुमार, पिता- स्व. भुवनेश्वर दास चमार जाति से हूं. मैं ब्राह्मण जाति बनना चाहता हूं. मुझे सवर्ण में ब्राह्मण में जाति बनाया जाय. मैं आरक्षण छोड़ना चाहता हूं क्योंकि हमसे बड़े-बड़े जाति के लोग अब दलित बनने के लिए तैयार हैं तो मैं सवर्ण बनने के लिए तैयार हूं. क्योंकि सदियों से पूर्वजों से हरिजन, दलित, चमरवा का प्रताड़ना झेलते आ रहा हूं. इन सभी से निजात पाने के लिए मैं सवर्ण बनना चाहता हूं तब तो कोई मुझे प्रताड़ित नहीं करेंगे. जब किसी को भी किसी जाति में शामिल करने को सक्षम हैं तो फिर मुझे भी सवर्ण जाति में शामिल करने में परेशानी नही होनी चाहिए. मेरे लिए भी केंद्र सरकार से सिफारिस करने की कृपा करें. ताकि मैं भी ब्राह्मण की तरह बाकि जाति के लोगों पर शान से राज कर सकूं. मेरा जो काम है जैसे लोग कहते हैं मरा जानवर ढोना, चप्पल-जूतो में पालिस करना, गंदगी साफ करना ये सब वो लोग करेंगे जो दलित बनने को तैयार हैं. और उन्हें ही आरक्षण की जरूरत पड़ेगी. तब वे आरक्षण के हकदार भी होंगे. क्योंकि पहले जाति बना और जाति कार्य के आधार एवं परिवारिक स्थिति के अनुसार आरक्षण मिला. तो आरक्षण समाप्त करने का मतलब जाति भी समाप्त जब आरक्षण लेने वाले जाति समाप्त हो जाएंगे तो सभी ऊंची जाति हो जाएंगे यानि सवर्ण. मुझे सवर्ण में ब्राह्मण जाति बनाया जाए. इस उपकार के लिए श्रीमान का मैं सदा आभारी रहूंगा.”

इसे भी पढ़ें-कश्मीर पत्रकार शुजात के हत्यारों का चेहरा आया सामने, सेना ने बताया पाक का हाथ

1 COMMENT

  1. नमस्ते आदरणीय , आप मुझे इस क्रांतिकारी युवक का संपर्क नंबर उपलब्ध कराएं या मुझे 8409658645 पे कॉल करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.