Wednesday, February 5, 2025
HomeTop News14 नए जज नियुक्त, 420 पद अभी भी खाली

14 नए जज नियुक्त, 420 पद अभी भी खाली

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली। देश में चौदह नए जजों की नियुक्ति की गई है. विधि मंत्रालय ने कहा कि तीन हाईकोर्ट में शुक्रवार को कुल 14 जजों को नियुक्त किया गया. इसे हाईकोर्ट में हुई सबसे बड़ी नियुक्तियों में से एक कहा जा रहा है. इसके बावजूद भी करीब 400 सीट खाली हैं.

मंत्रालय की जानकारी के अनुसार मद्रास हाईकोर्ट में सात और कर्नाटक हाईकोर्ट में दो अतिरिक्त जज नियुक्त किए गए हैं. तो वहीं, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में 5 जज नियुक्त किए गए हैं. बता दें कि मद्रास हाई कोर्ट में जजों की मंजूर संख्या बल 75 है, दबकि 56 जजों के साथ काम कर रहा है. इसी तरह मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में जजों की मंजूर संख्या बल 53 है. वहां केवल  31 जजों के साथ काम हो रहा है. वहीं, कर्नाटक हाई कोर्ट में जजों की मंजूर संख्या बल 62 है.

इतनी बड़ी नियुक्ति के बाद भी विधि मंत्रालय के एक जून तक के आंकड़े के मुताबिक, देश के 24 हाईकोर्ट में जजों की मंजूर संख्या बल 1,079 है, लेकिन वहां 659 जज ही काम कर रहे हैं, जो मंजूर संख्या बल से 420 कम है.

इसे भी पढ़ें-‘सीता का अपहरण राम ने किया’, जांच का आदेश

लोकप्रिय

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content