नई दिल्ली। विदेश से लाइसेंस पाने वालो के लिए बुरी खबर है. 6000 एनजीओ के विदेशी दान पाने का लाइसेंस खतरे में पड़ गया है. पांच साल के आय-व्यय का रिकार्ड नहीं देने पर गृह मंत्रालय ने उन्हें जारी किया है. आठ जुलाई को जारी नोटिस का 23 जुलाई तक जवाब मांगा गया है. ऐसा नहीं करने पर उनका लाइसेंस रद हो सकता है. जिन एनजीओ नोटिस भेजा गया है उनमें नेहरू स्मारक संग्रहालय एवं पुस्तकालय, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) भी शामिल हैं.
गृह मंत्रालय ने इस साल मध्य मई में 18,523 गैर सरकारी संगठनों को 14 जून तक अपने आय और व्यय का विवरण देने का अंतिम मौका दिया था. विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम के तहत पंजीकृत इन एनजीओ को पांच साल (2010-11 से 2014-15) के रिटर्न दाखिल करने के लिए कहा गया था. गृह मंत्रालय के अनुसार सभी एनजीओ को बिना किसी जुर्माने के अपना सालाना रिटर्न भरने के लिए 14 जून तक का अंतिम मौका दिया गया था.
इस बाबत उन्हें ईमेल और एसएमएस अलर्ट भी भेजे गए थे. इसके बावजूद 5,922 संगठनों ने निर्धारित समय में अपना सालाना रिटर्न अपलोड नहीं किया. इन सभी एनजीओ को आठ जुलाई को भेजकर कहा गया है कि क्यों न इनका एफसीआरए पंजीकरण रद कर दिया जाए. इसका जवाब देने के लिए 23 जुलाई तक का समय दिया गया है अब देखना यह है कि इन सभी एनजीओ पर कैंची चलती है या नहीं.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।