Sunday, February 23, 2025
HomeTop Newsनक्सलियों के गढ़ में वोटिंग के लिए लगी लंबी कतारें

नक्सलियों के गढ़ में वोटिंग के लिए लगी लंबी कतारें

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण के विधानसभा चुनावों के तहत 18 सीटों के लिए मतदान जारी है. दोपहर एक बजे तक 25.15 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. नक्सलियों की धमकी का लोगों पर कोई असर नहीं है और मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं. सोमवार सुबह 7 बजे से शुरु हुई वोटिंग शाम तीन बजे तक होगी जबकि कुछ केंद्रों पर यह शाम पांच बजे तक चलेगी. नक्सली धमकियों और हमलों के बीच हो रहे मतदान में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं.

आठ नक्सल-प्रभावित जिलों की जिन 18 सीटों पर वोटिंग हो रही हैं उनमें बस्तर, दंतेवाड़ा और मुख्यमंत्री की सीट राजनांदगांव जैसे इलाके शामिल हैं. इन इलाकों से पिछले 10 दिनों के अंदर 300 आईईडी बरामद हो चुकी हैं. राजनांदगांव जिले के मोहला-मानपुर, कांकेर जिले के अंतागढ़, भानुप्रतापपुर और कांकेर, कोंडागांव जिले के केशकाल और कोंडागांव, नारायणपुर जिले के नारायणपुर, दंतेवाड़ा जिले के दंतेवाड़ा, बीजापुर जिले के बीजापुर तथा सुकमा जिले के कोंटा विधानसभा में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे.

Read it also-गांधी को गोद लेने वाले व्यवसायी

लोकप्रिय

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content