
लखनऊ। पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभार मिलने और पार्टी में महासचिव पद मिलने के बाद प्रियंका गांधी सक्रिय हो गई हैं. रोड शो से यूपी की सड़कों पर उतरने वाली प्रियंका गांधी लगातार बैठक कर रही हैं. इस दौरान वह अलग-अलग लोकसभा के प्रमुख लोगों से मुलाकात कर रही हैं. मंगलवार की दोपहर को प्रियंका गांधी ने महाबैठक की. यह बैठक दोपहर से शुरू होकर पूरी रात चली और बुधवार को सुबह 5.30 बजे खत्म हुई.
इस दौरान प्रियंका गांधी ने प्रदेश में चुनाव जीतने के तरीकों पर बात की. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं लोगों की राय सुन रही हूं कि आखिर चुनाव कैसे जीता जाए. पीएम मोदी से मुकाबले के सवाल पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का मुकाबला है और राहुल लगातार लड़ रहे हैं. तो वहीं रॉबर्ट वाड्रा से ईडी की पूछताछ पर उन्होंने कहा कि यह सब चीजें चलती रहेंगी, मैं अपना काम कर रही हूं. गौरतलब है कि सालों बाद गांधी परिवार का कोई व्यक्ति लखनऊ में पार्टी ऑफिस में बैठ रहा है. इससे प्रदेश भर के कांग्रेस कार्यकर्ता खासे उत्साहित हैं.

राज कुमार साल 2020 से मीडिया में सक्रिय हैं। उत्तर प्रदेश की राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखते हैं।