लखनऊ। सिनेमा व राजनीति का कनेक्शन कुछ ऐसा ही होता है. वैसे दोनों ही फिल्ड में पब्लिसिटी की जरूरत होती है. अब संयोग देखिए कि जाने माने हीरो संजय इन दिनों मायावती के करीब जाने के बाद एक फिर सुर्खियों में छाए हैं. इतना ही नहीं संजय दत्त मायावती के पड़ोसी तक बन गए हैं.
राजनेता बने संजय
ऐसा बताया जा रहा है कि इन दिनों लखनऊ शहर में चल रही फिल्म ‘प्रस्थानम्’ की शूटिंग चल रही है. फिल्म में जहां संजय दत्त राजनेता का रोल अदा कर रहे हैं. इसको लेकर संजय दत्त आए दिन प्रदेश के कद्दावर नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं.
दरअसल बात ऐसी है कि शूटिंग के लिए संजय दत्त का आवास पूर्व मुख्यमंत्री बसपा सुप्रीमो मायावती के नए आवास के बगल में है. इसे महज एक संयोग कहा जा सकता है लेकिन शहर में इन दिनों संजू बाबा को लेकर चर्चा जोरों पर है. जान लें कि फिल्म में संजू बाबा नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के बेड़े नेता ठाकुर बलदेव प्रताप सिंह का किरदार निभा रहे हैं. उनका दफ्तर भी महानगर में खुला हुआ है. ऐसी संभावना है कि जल्द ही संजय दत्त मायावती से मुलाकात कर सकते हैं. हालांकि इससे पहले वह मुख्यमंत्री योगी व सपा नेता शिवपाल सिंह से मिल चुके हैं.
इसे भी पढ़ें-योगी सरकार ने मानी मायावती की बात