मध्यप्रदेश की मुरैना लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी ने प्रत्याशी बदल दिया है. पहले इस सीट से डॉ. रामलखन कुशवाहा चुनाव लड़ने वाले थे, लेकिन अब यह जिम्मेदारी करतार सिंह भडाना को दे दी गई है. पार्टी द्वारा यह फैसला लेने पर बसपा कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है. पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना था कि जब बाहर का ही प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारना है तो रामलखन कुशवाहा को ही यह जिम्मेदारी मिलनी चाहिए क्योंकि वह पिछले दो महीने से यहां काम कर रहे हैं.
कार्यकर्ताओं की इस बात पर बसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामडी गौतम ने कहा कि यह पार्टी प्रमुख मायावती का निर्णय है. रामजी गौतम व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीपी चौधरी ने बुधवार को गांधी बाल निकेतन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में हरियाणा के पूर्व विधायक करतार सिंह भड़ाना को मुरैना-श्योपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रत्याशी घोषित किया था. उन्होंने कहा था कि भडाना का चुनाव लड़ना तय है, उनके नाम की सूची भी जल्द जारी हो जाएगी.
इससे पहले शनिवार को कुशवाहा दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. बताया जाता है कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उन्हें बुलाया था. तभी से इस बात की अटकलें तेज हो गईं थीं कि यहां से प्रत्याशी बदला जा सकता है. बुधवार शाम को बसपा ने सूची जारी करते हुए इस अटकल को सही साबित कर दिया.
Read it also-सेना के राजनीतिक इस्तेमाल पर मोदी के खिलाफ होगी जांच

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।