Thursday, April 24, 2025
HomeTop Newsमहागठबंधन: मायावती के जन्मदिन पर हैं अब सबकी निगाहें

महागठबंधन: मायावती के जन्मदिन पर हैं अब सबकी निगाहें

लखनऊ। बीएसपी प्रमुख मायावती लोकसभा चुनाव से पहले अपना जन्मदिन बड़े स्तर पर मनाने की तैयारी कर रही हैं. सूत्रों का कहना है कि 15 जनवरी को अपने जन्मदिन पर मायावती कई विपक्षी दलों के नेताओं को मंच देकर अपनी ताकत दिखा सकती हैं. ऐसे में अब सबकी निगाहें इस पर लगी हैं कि बीएसपी सुप्रीमो इस मौके पर गठबंधन का ऐलान करती हैं या नहीं. साथ ही यह देखना भी दिलचस्प होगा कि उस गठबंधन में कांग्रेस शामिल होगी या नहीं.

गठबंधन का ऐलान करने से पहले एसपी-बीएसपी को 5 राज्यों के नतीजों का इंतजार था. इन नतीजों के बाद बीएसपी प्रमुख मायावती और एसपी मुखिया अखिलेश ने यह साफ भी कर दिया है कि फिलहाल उनकी कांग्रेस से दूरी बनी रहेगी. कांग्रेस ने विपक्षी एकता और अपनी ताकत दिखाने के लिए मध्य प्रदेश व राजस्थान में विपक्ष के नेताओं को जुटाया था. उसमें मायावती और अखिलेश यादव नहीं शामिल हुए थे. ममता बनर्जी, एचडी देवगौड़ा, अभय चौटाला सहित कई नेता भी शामिल नहीं हुए थे. देवगौड़ा और चौटाला पहले से मायावती के साथ हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि ये तो मायावती के मंच पर रहेंगे ही.

श्रोत:- नवभारत टाइम्स

इसे भी पढ़ें-लोकसभा में भी ऐसे ही रहा तो ये होंगे नतीजे

 

लोकप्रिय

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content