दरभंगा। देश में राजनीतिक कट्टरता के बढ़ते खतरे का एक उदाहरण बिहार के दरभंगा जिले में सामने आया है. यहां एक राजनैतिक दल के समर्थकों ने दूसरे राजनैतिक दल के समर्थक का गला काट कर उसे मार डाला. जानकारी के मुताबिक, दरभंगा में एक परिवार ने अपने इलाके में एक चौक का नाम ‘मोदी चौक’ रख दिया. इसके बाद महागठबंधन समर्थकों ने परिवार के व्यक्ति का गर्दन काटकर उसकी हत्या कर दी. इस हमले में मृतक का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया.
मृतक के परिजन ने कहा कि मोदी के नाम पर चौक का नाम रखने और मोदी की तस्वीर लगाने के कारण महागठबंधन के लोग नाराज थे. इसे लेकर पहले भी मारपीट हुई थी. उपचुनाव में मिली जीत के बाद महागठबंधन से जुड़े लोगों ने अतिउत्साह में आकर इस घटना को अंजाम दिया. दरभंगा के भाजपा जिला अध्यक्ष का आरोप है कि बीजेपी समर्थक द्वारा अपने घर के बाहर वाले चौराहे का ‘मोदी चौक’ नाम रखने पर व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया गया और मृतक के बेटे पर भी हमला कर उसे घायल कर दिया गया. घटना के विरोध में बीजेपी समर्थकों ने दरभंगा में कर्पूरी चौक पर विरोध प्रदर्शन किया और रास्ते को जाम कर दिया. इस तरह की घटना और किसी भी दल और नेता को लेकर इस तरह का पागलपन खतरनाक है, जिसमें किसी की जान चली जाए.
सुशील कुमार
लेखक स्वतंत्र पत्रकार और लेखक हैं। इनकी दिलचस्पी खासकर ग्राउंड रिपोर्ट और वंचित-शोषित समाज से जुड़े मुद्दों में है। दलित दस्तक की शुरुआत से ही इससे जुड़े हैं।