नई दिल्ली। गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर के निधन से पूरे देश में शोक है. पर्रिकर राजनीति में अपनी सादगीपूर्ण जीवनशैली और सरल व्यवहार के लिए जाने जाते थे. सिर्फ बीजेपी ही नहीं बाकी दलों के नेता भी उनकी प्रशंसा करते नहीं थकते. मनोहर पर्रिकर सियासत में लंबे समय से थे बल्कि गोवा की सियासत की धुरी माने जाने लगे थे. हालांकि सियासत में उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को आगे नहीं बढ़ाया. आपको जानकर एक बार आश्चर्य हो सकता है कि मनोहर पर्रिकर के दो बेटों में किसी का भी राजनीति से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है.
उनके बेटों का नाम उत्पल और अभिजीत है. उत्पल अमेरिका की मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं. जबकि, अभिजीत बिजनेसमैन हैं. उत्पल की पत्नी उमा सरदेसाई हैं. दोनों की लव मैरिज हुई थी. उमा ने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से पढ़ाई की है. दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम ध्रुव है. कुछ दिनों पहले ही उत्पल ने कहा था कि राजनीतिक पद कड़ी मेहनत से मिलती है. इसे कोई भी पुश्तैनी जागीर समझकर हासिल नहीं कर सकता. दूसरे बेटे अभिजीत बिजनेसमैन हैं. उनकी शादी उनकी पुरानी दोस्त साई से 2013 में हुई. उनकी पत्नी साई फार्मासिस्ट हैं.
इसे भी पढ़े-मध्यप्रदेश में BSP से दरकिनार चार दिग्गजों ने थामा कांग्रेस का हाथ

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।