वियतनाम। सुपरमॉम कही जाने वाली बॉक्सर एमसी मेरीकॉम ने इतिहास रच दिया है. मेरीकॉम ने सातवें एशियन वुमन बॉक्सिंग चैंपियनशिप का गोल्ड मेडल जीत लिया है. शानदार बॉक्सर ने उत्तर कोरिया की किम ह्यांग मी को हराकर यह गोल्ड अपने नाम किया. यह एशियन चैंपियनशिप में मैरीकॉम का लगातार पांचवा गोल्ड है. इसके अलावा मैरीकॉम पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन भी हैं. ऐसा करने वाली वह इकलौती बॉक्सर हैं.
गौरतलब है कि मेरीकॉम तीन बच्चों की मां और सासंद भी हैं. वे संभवतः देश की ऐसी पहली खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सांसद रहते हुए एशियन चैंपियनशिप में मेडल जीता है. इससे पहले कांग्रेस के नवीन जिंदल और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी सांसद रहते अंतरराष्ट्रीय खिताब जीत चुके हैं, हालांकि उनका पदक एशियन चैंपियनशिप में नहीं है.
लेखक स्वतंत्र पत्रकार और लेखक हैं। इनकी दिलचस्पी खासकर ग्राउंड रिपोर्ट और वंचित-शोषित समाज से जुड़े मुद्दों में है। दलित दस्तक की शुरुआत से ही इससे जुड़े हैं।