राजकुमार
ये थोड़ा और पहले हो जाना चाहिए था, लेकिन देर से ही सही बसपा प्रमुख मायवती ने देशहित और मानव हित में एक बड़ा फैसला लिया है। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती ने अपनी पार्टी के सभी विधायकों को विधायक निधि से कोरोना से लड़ने के लिए एक-एक करोड़ रुपये देने की अपील की। इसको लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहन मायावती को धन्यवाद दिया है।
दरअसल बहनजी ने 3 अप्रैल को ट्विट में कहा कि “देशभर में कोरोना वायरस की महामारी के प्रकोप के मद्देनजर खासकर यूपी के बीएसपी विधायकों से भी अपील है कि वे भी पार्टी के सभी सांसदों की तरह अपनी विधायक निधि से कम से कम 1-1 करोड़ रु अति जरूरतमन्दों की मदद हेतु जरूर दें। बीएसपी के अन्य लोग भी अपने पड़ोसियों का जरूर मानवीय ध्यान रखें।
बहनजी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि, ‘केन्द्र सरकार से भी अपील है कि विश्व बैंक से मिले 100 करोड़ डालर की कोरोना सहायता को विशेषकर स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने में उचित इस्तेमाल करे ताकि कोरोना के प्रकोप को रोका जा सके। जनता से भी अपील है कि वे आपदा की इस घड़ी में सरकार का सहयोग करें।’
दरअसल तमाम लोग यह सवाल उठा रहे थे कि कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा गरीबों और कमजोर वर्गों की जिंदगी प्रभावित हुई है। देश के तमाम हिस्सों से भी सबसे ज्यादा लोग पूर्वांचल के ही पलायन हुए हैं। ऐसे में सबकी नजर उत्तर प्रदेश में मायावती और अखिलेश यादव जबकि बिहार में तेजस्वी यादव पर थी। हालांकि बसपा के सांसद और विधायकों ने खुद ही इस आपदा में अपना सहयोग देना शुरू कर दिया था। तो वहीं आम्बेडकरी आंदोलन से जुड़े तमाम अन्य संगठन भी लोगों की मदद कर रहे थे। लेकिन अब मायावती की अपील के बाद बाकी बचे विधायक भी अपना योगदान देंगे जिससे पार्टी लोगों से जुड़ेगी। दूसरी ओर बसपा कार्यकर्ताओं से अपने पड़ोसियों की मदद की अपील करना भी एक महत्वपूर्ण कदम है। जाहिर है कि इससे बसपा कार्यकर्ता और नेता खुल कर जरूरतमंदों की मदद करेंगे।
- लेखक राजकुमार अम्बेडकरी मूवमेंट से जुड़े हैं।

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।