शिमला। हिमाचल के सत्ता संग्राम में इस बार बसपा भी दो-दो हाथ करने का मन बना चुकी है. इस बार बसपा ने 68 में से 38 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. एक नामांकन रद्द होने के कारण अब 37 सीटों में बसपा के प्रत्याशी चुनौती पेश करेंगे. प्रदेश में बसपा लगातार गतिविधियां करती रही है. चुनाव से पहले बसपा की रणनीतियां तेजी बढ़ती जा रही है. इसलिए पार्टी ने मैदान में अधिक से अधिक प्रत्याशी चुनाव उतारे हैं.
देवभूमि के जिन-जिन जिलों में मायावती ने अपनी दावेदारी पेश की है उनमें कांगड़ा, मंडी, ऊना, हमीरपुर, शिमला, सिरमौर और कुल्लू है. आपको बता दें कि कांगड़ा जिले से ही बसपा ने प्रदेश में अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी. इसलिए बसपा सुप्रीमो मायावती अपने उम्मीदवारों के लिए स्टार प्रचारक के रूप में पांच नवम्बर को कांगड़ा में चुनावी रैली करेंगी.
आपको बता दें कि 2007 के विधानसभा चुनाव में बसपा ने पहली बार प्रदेश में दस्तक दी थी. कांगड़ा से बसपा की टिकट पर पहली बार चुनावी मैदान में उतरे संजय चौधरी ने जीत हासिल कर प्रदेश से एकमात्र सीट जीतकर बसपा की जीत का परचम भी प्रदेश की राजनीति में फहराया था. अब देखना है कि इस बार 37 सीटों में से बसपा कितनी सीटों पर जीत का परचम लहरा पाती है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।