
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भारतीय वायुसेना के बहादुर जांबाज़ों की साहसिक कार्रवाई की मंगलवार को जमकर तारीफ की. उन्होंने सैनिकों को सलाम करते हुए कहा कि यदि हमारी सेना को बीजेपी सरकार पहले ही खुले हाथ दे देती तो बेहतर होता. मायावती ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा,’जैश आतंकियों के खिलाफ पाक अधिकृत कश्मीर में घुसकर भारतीय वायुसेना के बहादुर जांबाज़ों की साहसिक कार्रवाई को सलाम व सम्मान.
बीएसपी प्रमुख ने आगे लिखा, ‘काश हमारी सेना को बीजेपी सरकार पहले ही खुला हाथ दे देती तो बेहतर होता.’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘प्रधानमंत्री ने पुलवामा के जवानों की शहादत के बदले में कार्रवाई करने के लिए जो खुला हाथ सेना को दिया है अगर यह फैसला मोदी सरकार द्वारा पहले ले लिया गया होता तो पठानकोट, उरी और पुलवामा जैसी अति-दुःखद व अति-चिन्तित करने वाली घटनाए नहीं होती और न ही इतने जवान शहीद होते.
बता दें कि वायुसेना की साहसिक कार्रवाई के बाद देश के सभी राजनीतिक दलों ने एक सुर में वायुसैनिकों की तारीफ की है. इस बाबत एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर सेना को बधाई दी थी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, ‘अपनी वायुसेना और सशस्त्र बलों को सलाम करता हूं. बहुत बधाई.’ गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने मंगलवार को तड़के नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर पाकिस्तानी हिस्से में कई आतंकी शिविरों पर बमबारी की. सरकार से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकी गुट जैश ए मोहम्मद द्वारा किए गए आत्मघाती हमले के ठीक 12 दिन बाद की गई है. पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.
Read it also-SP-BSP गठबंधन: जानें, क्यों 2014 के फॉर्म्युले को सीट शेयरिंग में नहीं दी जगह, यह है वजह

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।