किसानों के आंदोलन के मुद्दे पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती लगातार मुखर हैं। वो लगातार अपने बयानों के जरिए सरकार से किसानों की मांग मान लेने और कृषि बिल रद्द किये जाने की मांग कर रही हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश में कल 18 फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र को लेकर बहनजी ने अपनी पार्टी के विधायकों के लिए फरमान जारी किया है।
2. साथ ही, यूपी विधानसभा के कलसे शुरू हो रहे सत्र में किसानों व जनहित के अहम मुद्दों के साथ-साथ अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था के मामले में सरकार की घोर लापरवाही व द्वेषपूर्ण कार्रवाई आदि के प्रति सरकार को जनता के प्रति जवाबदेह बनाने का प्रयास करने का पार्टी विधायकों को निर्देश।
— Mayawati (@Mayawati) February 17, 2021
बसपा अध्यक्ष ने अपने एक बयान में बसपा के विधायकों को निर्देश दिया है कि विधायक यूपी विधानसभा के कल से शुरू हो रहे सत्र में किसानों व जनहित के अहम मुद्दों को उठाएं। साथ ही अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था के मामले में सरकार की घोर लापरवाही व द्वेषपूर्ण कार्रवाई के प्रति सरकार को जनता के प्रति जवाबदेह बनाने के लिए दबाव डाला जाए। अपने बयान में बसपा प्रमुख ने यूपी में विधानसभा व पंचायत चुनाव से पहले नेताओं, वकीलों व व्यापारियों आदि की हत्याओं को लेकर भी चिन्ता जताई है।

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।