Thursday, April 24, 2025
HomeTop Newsममता के समर्थन में उतरी मायावती

ममता के समर्थन में उतरी मायावती

नई दिल्ली। ममता बनर्जी और भाजपा के बीच छिड़ा युद्ध चुनाव आयोग के फैसले के बाद अब राष्ट्रीय मुद्दा बन गया है. विपक्ष के तमाम नेताओं ने इस मामले में ममता बनर्जी का समर्थन किया है. ममता बनर्जी के समर्थन में बसपा प्रमुख मायावती भी सामने आ गई हैं और उन्होंने नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को आड़े हाथों लिया है. आखिरी चरण के प्रचार पर एक दिन पहले ही बैन लगाने के चुनाव आयोग के फैसले का जिक्र करते हुए बसपा प्रमुख ने इस पर सवाल उठाया है.

उन्होंने आरोप लगाया है कि आज बंगाल में पीएम मोदी की दो रैलियों के कारण प्रचार पर सुबह से बैन नहीं लगाया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग दबाव में काम कर रहा है. मायावती ने कहा, ‘चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में प्रचार पर गुरुवार रात 10 बजे से प्रतिबंध लगाया है, क्योंकि प्रधानमंत्री की दिन के वक्त दो रैलियां हैं… अगर उन्हें प्रतिबंध लगाना ही था, तो आज सुबह से ही क्यों नहीं…? यह पक्षपातपूर्ण है, और चुनाव आयोग दबाव में काम कर रहा है…”

साथ ही मायावती ने कहा, ‘यह स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, BJP प्रमुख अमित शाह तथा उनके नेता (पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस प्रमुख) ममता बनर्जी को निशाना बना रहे हैं, योजनाबद्ध तरीके से निशाना बनाया जा रहा है… यह बेहद खतरनाक और अन्यायपूर्ण ढर्रा है, जो देश के प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता…’ मायावती ने अमित शाह और नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए दोनों को गुरु और चेला कह कर संबोधित किया. दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी ने इसे ‘लोकतंत्र के इतिहास का काला दिन’ कहा. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि आयोग ने प्रक्रिया का पालन नहीं करते हुए सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी को रैलियों की इजाजत दी.

दरअसल भारत के चुनावी इतिहास में इस तरह की पहली कार्रवाई में चुनाव आयोग ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के नौ लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार (Lok Sabha Election) गुरुवार को रात 10 बजे समाप्त करने का आदेश दिया है. निर्धारित समयानुसार प्रचार एक दिन बाद शुक्रवार शाम को समाप्त होना था. लेकिन आयोग ने मंगलवार को कोलकाता में भाजपा तथा तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों के बीच झड़पों के बाद यह फैसला किया है.

Read it also-उत्तर प्रदेश में दलित दूल्हे को मंदिर जाने से रोका

लोकप्रिय

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content