नई दिल्ली। आगरा में महागठबंधन की प्रस्तावित संयुक्त रैली के ठीक पहले बसपा प्रमुख मायावती पर चुनाव आयोग द्वारा बैन लगाने के बाद मायावती ने बड़ा दांव चलते हुए अपने भतीजे आकाश आनंद को लांच कर दिया. आगरा में आकाश ने पहली बार लोगों के सामने अपनी बुआ मायावती का संदेश पढ़ा. अपने पांच मिनट के छोटे से लिखित भाषण में आकाश ने लोगों से गठबंधन के प्रत्याशियों को जीताने की अपील की.
चुनाव आयोग ने बसपा प्रमुख मायावती पर 16 अप्रैल के सुबह 6 बजे से 48 घंटे तक प्रचार करने पर रोक लगाई है, जिसकी वजह से वह रैली को संबोधित नहीं कर सकती थीं. इसी को बहुजन समाज पार्टी ने भुनाने की कोशिश की और मायावती के उत्तराधिकारी कहे जाने वाले उनके भतीजे आकाश को लॉन्च किया. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आगरा में हुई महागठबंधन की इस जनसभा में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह भी मौजूद रहें तो वहीं आकाश के साथ बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा मौजूद थे, लेकिन हर किसी की नज़रें आकाश आनंद पर थीं.
आकाश ने अपना संबोधन ‘जय भीम’ से शुरू किया. उन्होंने रैली में आए समर्थकों से कहा कि उनकी बुआ आज नहीं आ सकी हैं, इसलिए वह उनका संदेश लेकर सामने आए हैं. बुआ का संदेश है कि आप उनके उम्मीदवारों को बड़े अंतर से जिताएं और विरोधियों की जमानत जब्त करवाएं. आकाश ने कहा कि यही हमारा मुख्य चुनाव आयोग को सही जवाब होगा.
good job…