नई दिल्ली। बसपा प्रमुख मायावती के ट्विटर अकाउंट में एक बदलाव किया गया है. ट्विटर पर उनका नाम @Sushrimayawati था, उसकी जगह अब वो @Mayawati नाम से मौजूद रहेंगी. 7 फरवरी को ट्विटर पर सक्रिय होने के बाद मायावती को उनके समर्थक लगातार फॉलो कर रहे हैं. समर्थकों के अलावा अन्य राजनीतिज्ञ और मीडियाकर्मी भी बसपा प्रमुख की गतिविधियों से अवगत रहने के लिए उनको फॉलो कर रहे हैं.
दरअसल सुश्री शब्द अविवाहित महिलाओं के लिए आदरसूचक तौर पर लगाया जाता है. मायावती के आवास पर भी उनके नेम प्लेट पर सुश्री मायावती ही लिखा रहता है. हालांकि अब ट्विटर अकाउंट पर अपने नाम के आगे से सुश्री शब्द हटाने को लेकर आखिर बसपा प्रमुख की मंशा क्या है, यह साफ नहीं है. लेकिन संभव है कि ट्विटर पर ठीक से सर्च में आने के लिए और फॉलोअरों की पहुंच आसान बनाने के लिए यह बदलाव किया गया हो.
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।