कोरोना महामारी के बीच दिल्ली एवं देश के अन्य राज्यों में नागरिकों की बढ़ती हुई तकलीफ के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि देश के नेता काम कम कर रहे हैं एवं काम करते हुए अतिशयोक्ति पूर्ण प्रतिक्रिया देते हुए काम का दिखावा ज्यादा कर रहे हैं। मायावती ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि वे ‘काम कम और नौटंकी ज्यादा कर रहे हैं’ हमारे लोग दिल्ली छोड़कर जाने के लिए मजबूर हैं और यह घटना केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र और हरियाणा सहित पंजाब में भी हो रही है।
ऐसी ज्यादातर घटनाओं में दलित एवं बहुजन समाज के लोगों को कष्ट उठाना पड़ रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि पूरे देश में गरीबों दलितों आदिवासियों एवं सब तरह के कमजोर व वंचित समाज के लोगों के लिए मुफ्त और अनिवार्य टीकाकरण का अभियान चलाया जाना चाहिए। हिंदी में एक के बाद एक ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा है की दिल्ली के मुख्यमंत्री हाथ बांधे हुए खड़े हैं और लोगों से अपील कर रहे हैं कि दिल्ली छोड़कर ना जाएं। मायावती के अनुसार यह केवल एक नौटंकी है क्योंकि केजरीवाल कोरोना की स्थिति में सुधार के लिए कुछ खास काम नहीं कर रहे हैं। अगर वह वाकई कुछ ठोस काम कर रहे हैं तो दिल्ली में रहने वाले गरीब लोग दिल्ली छोड़कर क्यों भाग रहे हैं?

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।