नई दिल्ली। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, सांसद धर्मेंद्र और अक्षय के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती गुरुवार को कन्नौज से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी सांसद डिंपल यादव के लिए वोट देने की जनता से अपील करेंगी. मायावती की सपा के समर्थन में यह चौथी जनसभा होगी. बसपा सुप्रीमो का गुरुवार को कन्नौज व शाहजहांपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है.
बसपा सुप्रीमो पहले शाहजहांपुर (सुरक्षित) सीट से गठबंधन के बसपा प्रत्याशी अमर चंद्र जौहर के समर्थन में बरेली मोड़ ग्राम नवादा इंदेपुर में जनसभा करेंगी. इसके बाद कन्नौज के डीएन इंटर कॉलेज मैदान व मेला मैदान में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के पक्ष में दूसरी जनसभा को संबोधित करेंगी.
डिंपल की मुश्किल बढ़ाने के लिए पिछले चुनाव में बसपा प्रत्याशी के रूप में 1.27 लाख वोट पाने वाले निर्मल तिवारी को भाजपा में शामिल कर लिया है. ऐसे में डिंपल के लिए मायावती की जनसभा का महत्व बढ़ गया है. इस बार भाजपा ने डिंपल के सामने पिछला चुनाव लड़े सुब्रत पाठक को ही मैदान में उतारा है.
मायावती इसके पहले बदायूं, मैनपुरी और फिरोजाबाद में भी अखिलेश यादव के साथ साझा रैली कर चुकी हैं. बदायूं से धर्मेंद्र यादव, मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव और फिरोजाबाद से अक्षय यादव सपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं.
read it also:- 48 घंटे के बैन पर बसपा प्रमुख मायावती द्वारा जारी बयान

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।