नई दिल्ली। खबर है कि बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगी. इस मुलाकात के सोमवार 20 मई को होने की खबरें आ रही है. कुछ दिन पहले ही मायावती ने यह कहा था कि वह चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद यानि 23 मई के बात ही किसी से मिलेंगी लेकिन अब नई सूचना यह है कि उन्होंने कांग्रेस नेताओं से मिलने पर हामी भर दी है.
जाहिर है कि काउंटिंग के पहले यह मुलाकात चुनाव के नतीजों के बाद सरकार बनाने से जुड़ी हुई होगी. बातचीत में चुनाव के बाद गठबंधन सरकार बनने की स्थिति में इसकी रूपरेखा क्या होगी, इस पर भी चर्चा होने की खबर है. बताया जा रहा है कि इन दोनों धड़ों को मिलाने के पीछे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू का बड़ा हाथ है. नायडू ने हाल ही में महागठबंधन बनाने को लेकर विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात की थी. नायडू ने इस दौरान शनिवार को राहुल गांधी और मायावती के साथ ही समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से भी मुलाकात की थी. बताया जा रहा है कि यदि मायावती इस गठबंधन का हिस्सा बनती हैं तो यह एक बड़ी बात होगी.