Monday, March 10, 2025
HomeTop Newsमायावती ने योगी को लेटर लिख बताया- 13 ए माल एवेन्यू सरकारी...

मायावती ने योगी को लेटर लिख बताया- 13 ए माल एवेन्यू सरकारी आवास नहीं

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्व मंत्रियों को सरकार आवास खाली करने को नोटिय दिया था. इसके बाद बसपा सुप्रीमो मायावती का सरकारी बंगले सुर्खियों में आ गया था. इसको लेकर मायावती ने एक और बात मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को खत लिखकर बातें बताई है, जिसमें उनका कहना है कि जिस बंगला का खाली करने की बात कही जा रही है वह उनका सरकारी आवास नहीं है.

अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिरकार वह मायावती का सरकारी आवास नहीं है तो है क्या. लेकिन इस बात को साफ तौर पर मायावती ने बताया कि, 13 ए माल एवेन्यू तो मायावती का सरकारी आवास है ही नहीं. उनका सरकारी आवास तो 6, लाल बहादुर शास्त्री मार्ग है और वह इसे जल्द ही खाली कर देंगी.

कांशीराम जी यादगार स्थल घोषित

मायावती के इस पत्र को लेकर शुक्रवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र मिश्रा और लालजी वर्मा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले. पत्र में मायावती ने लिखा है कि बसपा शासनकाल के समय 13 जनवरी, 2011 में 13 माल एवेन्यू कांशीराम जी यादगार स्थल घोषित किया जा चुका है. उसके कुछ भाग में मुझे इस उद्देश्य से रहने की अनुमति दी गई थी कि इस स्थल का रखरखाव एवं सुरक्षा मेरी देखभाल में हो सके. उन्होंने कहा है कि 23 दिसंबर 2011 में राज्य संपत्ति विभाग ने  6, लाल बहादुर शास्त्री मार्ग उन्हें आवास के रूप में आवंटित किया गया था. इसलिए मैं इसे खाली कर विभाग को सौंप दूंगी.

साथ ही मायावती ने ये भी अनुरोध किया है कि श्री कांशीराम जी यादगार विश्राम स्थल की देखरेख और सुरक्षा राज्य संपत्ति विभाग करे और अगर किसी तरह की दिक्कत विभाग को होती है तो पहले की तरह ही बसपा को अधिकृत करे दें. बता दें कि हालही में मायावती ने 13 माल एवेन्यू में कांशीराम जी यादगार स्थल का बोर्ड लगवाया था जिसको लेकर बहस छिड़ गई थी.

Read Also-‘परमाणु’ देखने के लिए बस ये वजह काफी है

  • दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak 

लोकप्रिय

संबंधित खबरें

Skip to content