बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद कुमार मुसीबत में हैं. न्यूज 18 की एक खबर के मुताबिक आयकर विभाग ने कथित तौर पर आनंद कुमार की बेनामी संपत्ति के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नोएडा में 400 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है. बताया जा रहा है कि यह सम्पत्ति बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के भाई आनंद कुमार और उनकी पत्नी की है. आयकर विभाग ने नोएडा में 28 हजार वर्ग मीटर की जमीन जब्त की है, जिसकी सरकारी कीमत 400 करोड़ है. जबकि मार्केट प्राइस में इसकी कीमत कई गुना और बढ़ जाएगी.
आनंद कुमार के खिलाफ बेनामी संपत्ती का मामला काफी पुराना है. इस मामले में 2017 में आयकर विभाग ने उनसे पूछताछ की थी. इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक आनंद कुमार ने दिल्ली के व्यवसायी एसके जैन के सहयोग से कई हजार करोड़ की बेनामी संपत्ती जुटाई थी. इस मामले में एसके जैन को बोगस कंपनी मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया था. एक रिपोर्ट के मुताबिक 2007 से 2012 के बीच आनंद कुमार की नेटवर्थ 7.5 करोड़ रुपए से बढ़कर 1316 करोड़ रुपए हो गई यानि की पांच साल में उनके नेटवर्थ में 1300 करोड़ से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई.
बेनामी संपत्ति जब्त होने के बाद अब आने वाले दिनों में बसपा के उपाध्यक्ष आनंद कुमार की मुश्किलें बढ़ सकती है. खबर है कि इनकम टैक्स विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी कार्रवाई के तैयारी में हैं. इस मामले में ईडी मनी लांड्रिंग मामले में केस दर्ज किया था.
बसपा प्रमुख मायावती ने हाल ही में भाई आनंद कुमार को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया था. आनंद कुमार के इस पद पर जाने के कुछ ही महीनों बाद जिस तरह उनकी फाइल खुलने लगी है, वह बसपा के लिए एक झटका है. हालांकि ऐसा नहीं है कि सत्ता में आने के बाद सिर्फ बसपा नेताओं की संपत्ति ही बढ़ी है, बल्कि कई सांसदों की संपत्ति में भी कई गुणा इजाफा होने की बात भी सामने आते रही है. पिछले दिनों भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे की संपत्ति में भी कई गुणा बढ़ोतरी को लेकर काफी विवाद हुआ था, हालांकि भाजपा के सत्ता में होने के कारण उसकी कोई जांच नहीं हुई थी. अब जबकि आनंद कुमार का नाम सामने आया है, देखना होगा कि बसपा अध्यक्ष मायावती पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और अपने भाई आनंद कुमार के मुद्दे पर क्या रुख अपनाती हैं.
Read it also-दलित पैंथर के सह संस्थापक राजा ढाले का निधन

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।