देहरादून। निकाय चुनाव में बसपा ने अल्पसंख्यक कार्ड खेला है. प्रदेश में सक्रिय राजनीतिक दलों में अल्पसंख्यकों को सबसे ज्यादा टिकट बसपा की ओर से दिये गये हैं. बसपा ने मैदान से लेकर पहाड़ तक अल्पसंख्यकों पर भरोसा जताया है.
प्रदेश में 84 नगर निकायों में चुनाव हो रहे हैं. बसपा की ओर से नगर निगम मेयर के साथ ही नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष की 45 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किये गये हैं. बसपा ने 45 में से 14 टिकट अल्पसंख्यकों को दिये हैं. खास बात यह है कि मैदानी जिलाें के निकायों के अलावा बसपा ने पर्वतीय जिलों के कईं निकायों में भी अल्पसंख्यक उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है. इन निकायों में जीत के लिए बसपा को दलित-मुस्लिम गठजोड़ को सहारा है.
हालांकि बसपा के प्रदेश पदाधिकारियों का कहना है कि उन्होंने स्थानीय समीकरणों के लिहाज से पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को टिकट दिये हैं. कांग्रेस की ओर से 9 सीटों पर अल्पसंख्यक प्रत्याशी उतारे गये हैं. वहीं भाजपा ने दो अल्पसंख्यकों को टिकट दिये हैं. भाजपा ने यह दोनों टिकट हरिद्वार जिले के निकाय मंगलौर और पिरान कलियर में दिये हैं.
Read it also-छत्तीसगढ़ में आधा दर्जन रैलियां करेंगी बहनजी, देखिए कार्यक्रम

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।