बहुजन समाज के नायक मान्यवर कांशीराम की जयंती पर उनके पैतृक गांव ख्वासपुर में प्रतिमा का अनावरण किया गया। मिशन जय भीम के राष्ट्रीय संरक्षक राजेन्द्र पाल गौतम जी ने ख़्वासपुर में साहब कांशीराम जी की प्रतिमा का अनावरण किया। इसकी तैयारी काफी पहले से चल रही थी। राजेन्द्र पाल गौतम सुबह अपने काफिले के साथ ख्वासपुर के लिए निकले, जहां पहुंच कर उन्होंने प्रतिमा का अनावरण किया।
इस मौेके पर राजेन्द्र पाल गौतम ने कहा कि वो चार-पांच महीने पहले मान्यवर कांशीराम जी के गांव आए थे। तब वहां मान्वयर के पहचान की कोई चीज मौजूद नहीं होने से उन्हें निराशा हुई थी। बाहर से बिल्कुल पता नहीं चल पा रहा था कि यह मान्यवर कांशीराम जी का गांव है। तब उन्होंने वहां के सरपंच मनप्रीत सिंह (मन्नी), कांशीराम जी के परिवार के लोग और गांव वालों से बात की, तब जाकर मान्यवर कांशीराम के गांव में उनकी प्रतिमा बनाने का रास्ता साफ हुआ। गांव के सरपंच और गांव वालों ने इसके लिए जमीन भी मुहैया करवाई।
इस दौरान एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें गांव के तमाम वर्गों के लोग मौजूद रहे। सबने मिशन जय भीम और उसके संरक्षक राजेन्द्र पाल गौतम के इस प्रयास की सराहना की। गौरतलब है कि राजेन्द्र पाल गौतम दिल्ली सरकार में समाजिक न्याय मंत्री भी हैं।

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।