Thursday, February 6, 2025
HomeTop Newsकैबिनेट में फेरबदलः स्मृति ईरानी को झटका, रेलमंत्री पर अतिरिक्त भार

कैबिनेट में फेरबदलः स्मृति ईरानी को झटका, रेलमंत्री पर अतिरिक्त भार

PC- PTI

नई दिल्ली। कर्नाटक में सरकार बनाने से पहले मोदी के मंत्रालय में एक बार फिर फेरबदल की गई. इसमें स्मृति ईरानी को झटका लगा है जबकि रेलमंत्री पीयूष गोयल की जिम्मेदारी बढा दी गई है. सोमवार को हुए फेरबदल में स्मृति ईरान से सूचना व प्रसारण मंत्री का प्रभार छिने जाने से राजनीतिक चर्चा जोरो पर दिखा. तो वहीं रेलमंत्री को अतिरिक्त प्रभार सौंपे जानें पर भी आलोचना हुई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल करते हुए स्मृति ईरानी का सूचना एवं प्रसारण मंत्री पद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को सौंप दिया गया. बता दें कि राठौड़ इससे पहले सूचना प्रसारण राज्य मंत्री थे. उन्हें सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है. इसके साथ ही  रेल मंत्री पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

सूचना व प्रसारण मंत्रालय की मंत्री बनने के बाद स्मृति ईरानी का कार्यकाल विवादों से घिरा रहा. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार कार्यक्रम के बाद उनकी कड़ी आलोचना की गई और कलाकारों ने भी विरोध जताया. इसी प्रकार मानव संसाधन मंत्री के कार्यकाल के दौरान भी स्मृति ईरानी का जमकर विरोध किया गया था. उसके बाद उन्हें कपड़ा मंत्रालय की जिम्मेदारी दे गई थी. वित्त मंत्री अरूण जेटली की तबियत खराब होने के कारण वित्त मंत्रालय का प्रभार पीयूष गोयल को सौंपा गया है. श्री जेटली का एम्स में ईलाज चल रहा है.

इसे भी पढें-मायावती ने जेडीएस सुप्रीमों देवगौड़ा से की लंबी बात

  • दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak 

लोकप्रिय

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content