
नई दिल्ली। कर्नाटक में सरकार बनाने से पहले मोदी के मंत्रालय में एक बार फिर फेरबदल की गई. इसमें स्मृति ईरानी को झटका लगा है जबकि रेलमंत्री पीयूष गोयल की जिम्मेदारी बढा दी गई है. सोमवार को हुए फेरबदल में स्मृति ईरान से सूचना व प्रसारण मंत्री का प्रभार छिने जाने से राजनीतिक चर्चा जोरो पर दिखा. तो वहीं रेलमंत्री को अतिरिक्त प्रभार सौंपे जानें पर भी आलोचना हुई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल करते हुए स्मृति ईरानी का सूचना एवं प्रसारण मंत्री पद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को सौंप दिया गया. बता दें कि राठौड़ इससे पहले सूचना प्रसारण राज्य मंत्री थे. उन्हें सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है. इसके साथ ही रेल मंत्री पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
सूचना व प्रसारण मंत्रालय की मंत्री बनने के बाद स्मृति ईरानी का कार्यकाल विवादों से घिरा रहा. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार कार्यक्रम के बाद उनकी कड़ी आलोचना की गई और कलाकारों ने भी विरोध जताया. इसी प्रकार मानव संसाधन मंत्री के कार्यकाल के दौरान भी स्मृति ईरानी का जमकर विरोध किया गया था. उसके बाद उन्हें कपड़ा मंत्रालय की जिम्मेदारी दे गई थी. वित्त मंत्री अरूण जेटली की तबियत खराब होने के कारण वित्त मंत्रालय का प्रभार पीयूष गोयल को सौंपा गया है. श्री जेटली का एम्स में ईलाज चल रहा है.
इसे भी पढें-मायावती ने जेडीएस सुप्रीमों देवगौड़ा से की लंबी बात
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।