अठावले का मोदी चालीसा

1269

20 जुलाई को जब लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव आया था और राहुल गांधी का पीएम मोदी को झप्पी देना खबरों की सुर्खियां थी, एक नेता ने सदन में सबका खूब मनोजरंजन किया. वो नेता आरपीआई के रामदास अठावले थे. अठावले सदन में मोदी चालीसा पढ़ रहे हैं, और सदन में बैठे बाकी लोग कैसे हंस रहे हैं. दरअसल ये लोग अठावले की चालीसा पर नहीं बल्कि उन्हीं पर हंस रहे हैं.

रामदास अठावले का ताल्लुक महाराष्ट्र से है. एक वक्त में वो दलित पैंथर से जुड़े रहे, फिर अपनी पार्टी बनाई. वह महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य भी रहे हैं और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री भी. अठावले लोकसभा के सांसद भी रहे हैं. अठावले की खासियत यह है कि वह सत्ता और सदन में बने रहने के लिए छटपटाते रहते हैं. अपनी इस चाहत को किसी भी शर्त पर पूरा करने को अमादा अठावले इसके लिए कभी कांग्रेस के पाले में जाते हैं तो कभी शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस के.

2009 में हुए लोकसभा चुनाव में अठावले लोकसभा में नहीं पहुंच सके. इस बीच उनके लिए सत्ता से दूर रहना मुश्किल हो गया, सो उन्होंने राज्यसभा जाने का तरीका ढूंढ़ निकाला. 2014 के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में दलित वोटों को अपने पाले लाने के लिए भाजपा को एक दलित चेहरे की जरूरत थी. भाजपा के पास प्रदेश में कोई बड़ा दलित चेहरा नहीं था. फिर क्या था, अठावले की लॉटरी लग गई.

भाजपा ने उन्हें राज्यसभा में भेज दिया. भाजपा और मोदी जी की कृपा से अठावले राज्यसभा के सांसद और केंद्र सरकार में राज्यमंत्री हैं. इस दौरान उनका एकमात्र काम हर बात पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती पर सवाल उठाना भर है. जाहिर है उन्हें यही काम सौंपा गया होगा. जाहिर है वो पीएम मोदी का चालीसा गाएंगे ही.

Read it also-BSP के सोशल मीडिया और यूथ विंग के बारे में सुश्री मायावती का बड़ा बयान

  • दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करेंhttps://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.