नई दिल्ली। ब्लैक मनी के खिलाफ एक बार फिर केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. केंद्र ने काले धन के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए नई रणनीति लेकर आई है. इसमें शामिल हो कर जानकारी देने वालों को एक करोड़ रुपए का इनाम भी दिया जाएगा. बेनामी संपत्ति और लेनदेन की जानकारी देने वालों को मोदी सरकार इनामी राशि देकर प्रोत्साहित करेगी. यदि विदेश में काले धन की जानकारी देते हैं तो पांच करोड़ रुपये तक का इनाम जीत सकते हैं. अब तक इनकम टैक्स इंफार्मेंट्स रिवार्ड स्कीम के तहत देश में आय या संपत्ति पर कर चोरी की मुखबिरी करने वाले को 50 लाख रुपये तक इनाम दिया जाता था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने शुक्रवार को बेनामी ट्रांजेक्शंस इंफार्मेंट्स रिवार्ड स्कीम, 2018 की घोषणा की. इसके तहत कोई भी व्यक्ति आयकर विभाग के जांच निदेशालय में बेनामी निषेध इकाई के संयुक्त या अतिरिक्त आयकर आयुक्त को ऐसी बेनामी संपत्ति की जानकारी देकर इनाम जीत सकता है. सीबीडीटी ने कहा कि आय छुपाने वालों की जानकारी देने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए इनाम राशि में बढ़ोतरी की गई है. साथ ही आयकर विभाग ने भरोसा दिलाया है कि जानकारी देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी.
इसे भी पढ़ें-सिम लांच के बाद, पतंजलि को करारा झटका