![](http://www.dalitdastak.com/wp-content/uploads/2018/05/narendra-modi-twitter.jpg)
नई दिल्ली. SC/ST एक्ट में मोदी सरकार बड़ा बदलाव ला सकती है. विरोध व आलोचना झेलने के बाद भाजपा सरकार जल्द ही अध्यादेश ला सकती है. अध्यादेश लाकर मोदी सरकार SC/ST एक्ट के घेरे से बाहर निकलने की पूरी कोशिश करेगी. सूत्रों का कहना है कि एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बदलने के लिए केंद्र सरकार जल्द ही अध्यादेश ला सकती है. इस अध्यादेश को लाने के बाद सरकार इसे विधेयक के रूप में संसद में पेश करेगी.
बताया जा रहा है कि विधेयक के जरिए ही इसे संविधान की नौवीं अनुसूची के दायरे में लाया जाएगा. इस संबंध में 16 मई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. हालांकि सरकार अध्यादेश के बाद ही फैसला ले सकती है. गौरतलब है कि SC/ST एक्ट में गिरफ्तारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर केंद्र सरकार ने अभी पुनर्विचार याचिका डाली हुई है.
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ही दलित संगठनों ने दो अप्रैल को भारत बंद बुलाया था. इस भारत बंद में दलित नेताओं व समर्थकों ने सरकार की कड़ी आलोचना की थी. साथ ही कहा कि इससे दलितों पर अपराध बढ़ेगा. हालांकि इसके बाद ही करीब दल दलितों की मौत की घटना भी हुई थी जिससे कि दलित समर्थकों और भी बल मिला. SC/ST एक्ट को लेकर विपक्ष ने भी मोदी सरकार को घेरा था.
इसे भी पढें-कर्नाटक चुनाव के खत्म होते ही बढ़ें पेट्रोल-डीजल के दाम
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak
![dalit dastak](https://www.dalitdastak.com/wp-content/uploads/2020/12/DD-logo.jpg)
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।