यमुनानगर। नगर निगम में सफाई कर्मचारी के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे बलदेव के बेटे टीनू चनालिया ने बॉडी बिल्डिंग के एक 55 किलो भार वर्ग में मिस्टर इंडिया का खिताब जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में गत दिवस आयोजित इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लगभग 150 प्रतिभागियों ने देश के विभिन्न हिस्सों से भाग लिया था. मिस्टर इंडिया का खिताब जीतने के बाद अपने शहर लौट कर आए टीनू ने बताया कि उनके ट्रेनर उनके बड़े भाई अमन है जो कि वर्ष 2013 में मिस्टर यमुनानगर रह चुके हैं. प्रतियोगिता में खिताब हासिल करने के लिए वे पिछले 3 माह से लगातार मेहनत कर रहे हैं. टीनू के मिस्टर इंडिया बनने के बाद उनके घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. 150 प्रतिभागियों को पछाड़ कर मिस्टर इंडिया का खिताब जीतकर टीनू ने साबित कर दिया है कि यदि दिल में लगन हो तो कोई भी खिताब जीतना है जितना असंभव नहीं है. इससे पूर्व भी वह तीन राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं उनका सपना है कि वह एक दिन बॉडीबिल्डिंग के क्षेत्र में वर्ल्ड चैम्पियन बनकर मिस्टर यूनिवर्स का खिताब जीतें.
Read it also-भीम आर्मी की आज दिल्ली में हुंकार रैली, शामिल होंगी कांशीराम की बहन

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।
Congratulations